साहिबजादों का बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान

रैली में अमर बलिदान को कियास्मरण

0 4

साहिबजादों का बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान

रैली में अमर बलिदान को कियास्मरण

जबलपुर 27 दिसम्बर/ साहबजादों का बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान और साहिबजादे अमर रहें, अमर रहें, आदि जयकारे गुंजाते हुए सरबंस दानी श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी महाराज के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंघ ,बाबा फतेह सिंघ की शहादत को समर्पित पदयात्रा श्री गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा प्रेमनगर ,बेलासिंह स्कूल,गुरुनानक मिशन स्कूल प्रेमनगर के तत्वाधान में निकाली गयी ।यात्रा गुरुद्वारा प्रेमनगर से शुरू हो कर कृपाल चौक से घूमते हुए गुरुद्वारा प्रेमनगर रोड से दशमेश द्वार ,फ्लाईओवर की रोटरी से घूमते हुए बेला सिंह कॉम्प्लेक्स में समाप्त हुई ।
छोटे साहिबज़ादों को समर्पित पदयात्रा में शिक्षकगण,छात्र छात्राओं के साथ ही समस्त गुरुद्वारों के प्रमुख, बुजुर्ग एवं महिलाओं की भागीदारी रही । यात्रा को कृपाल चौक मे देविंदर सिंघ लाली, उनकी माताजी,अमरजीत सिंघ बाबराह( मीठू ) हरदीप सिंह आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए,रणधीर सिंह भोमराह और उनके परिवार ,टिंकु धंजल,आदि ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये ।
पदयात्रा के अंत में दीप प्रज्वलित कर कभी ना भूल सकने वाले गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादो के बलिदान को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धॉंजलि दी गई।
पदयात्रा में प्रमुख तौर पर गुरुद्वारा प्रेमनगर के अध्यक्ष मनजीत सिंह ननरा,चरणजीत सिंघ कैले,सुरिंदर सिंह होरा, बलजीत सिंह मांगट ,काके आनंद,दलवीर सिंह जस्सल, हरजिंदर सिंघ भोमराह,मिकी आहूजा, महिंदर सिंघ भूल्लर, मनजीत सिंघ ( गुरमत मिशन) रणधीर सिंघ बाहडा़ ,अजीत सिंघ नैयर, मोहिन्दर पाल सिंह विल्कू,गोल्डी बच्चू ,सुरजीत सिंघ,अवतार सिंघ पल्लाह, अजयब सिंह कॉम्बो,स्त्री संगत मदन महल के सदस्य एवं निरवैर सेवा जत्था के सदस्य गण आदि उपस्थित रहे.
पदयात्रा के संचालन प्रमुख हरजोत सिंघ रहे । उनके साथ रवींद्र सिंघ रील,बिट्टू रील,काले मुककर का महत्वपूर्ण योगदान रहा । आभार प्रदर्शन सरबजीत सिंघ रील( टिक़ू)और मंच संचालन वीरू बाबराह ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.