दयोदया एक्सप्रेस ट्रैन 12181 को बहाल किये जाने पश्चिम मध्य रेल जबलपुर म. प्र. को लेटर लिखा।
अजमेर राजस्थान में 1 जनवरी से हज़रत मोईनुद्दीन चिश्ती र.अ. का उर्स ( मेला ) शुरू हो गया है,
जबलपुर से अजमेर के लिए चलने वाली दयोदया एक्सप्रेस ट्रैन 12181 को बहाल किये जाने बावत: भाजपा शहीद अब्दुल हमीद मंडल अध्यक्ष अकील अहमद जी के नेतृत्व में श्रीमान प्रबंधक महोदय पश्चिम मध्य रेल जबलपुर म. प्र. को लेटर लिखा।
अजमेर राजस्थान में 1 जनवरी से हज़रत मोईनुद्दीन चिश्ती र.अ. का उर्स ( मेला ) शुरू हो गया है,
जिसमें जबलपुर और आसपास जिलों से हजारों की संख्या में जायरीन उर्स मनाने अजमेर जाते है, जिसके कारण ट्रेन में वेटिंग टिकट की संख्या अधिक रहती है।
अतः महोदय जी आपसे निवेदन है कि उर्स को ध्यान में रखते हुए दयोदया एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त बोगी लगवाने का कष्ट करें।
और अजमेर जाने वाली ट्रेन 11-12 जनवरी को जबलपुर एवं अजमेर से निरस्त किया गया है उसे बहाल करें ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष अकील अहमद शहीद अब्दुल हमीद मंडल🙏