कला के माध्यम से समाजसेवा

जबलपुर गॉट टैलेंट का चैरिटी शो

0 4

कला के माध्यम से समाजसेवा

जबलपुर गॉट टैलेंट का चैरिटी शो

वैनेसा वेलफेयर फाउंडेशन तथा अलंकार इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में जबलपुर गॉट टैलेंट शो का रंगारंग आयोजन मानस भवन सभागार में किया गया। डॉ. ए. के. मिश्रा एवं मेघा मिश्रा ने बताया कि इस चेरिटी शो से प्राप्त धनराशि निर्धन कैंसर पीड़ित बच्चों की सहायतार्थ दान कर दी गई है।जबलपुर संभाग की प्रतिभाओं ने नृत्य, गायन,वादन, रैंप वॉक, ओपन माइक जैसी अनेक विधाओं में अपनी दिलकश प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्कारधानी के गौरव में अभिवृद्धि करने वाली राष्ट्रीय प्रतिभाओं — अभिनेता नीरज सिंह राजपूत, डी आई डी फेम राहुल शुक्ल, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता श्रेया खंडेलवाल, माउंटमैन अंकित सेन और यूट्यूबर पंकज तिवारी को सम्मानित किया गया। इन्होंने अपने संबोधनों में नवोदित कलाकारों को प्रगति के टिप्स दिए तथा उन्हें सम्बल व सहयोग देने का वायदा भी किया। निर्णायकों की भूमिका मोती कश्यप, राहुल शुक्ल, अर्चना विकास खंडेलवाल, शानू प्रधान एवं साधना जी ने निभाई। अंत में, पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी और नक़द राशि प्रदान की गई। मंच संचालन एडवोकेट रोशन आनंद, आकाश मिश्रा, प्रीति बघेल तथा अर्जुन पटेल ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.