*नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई रक्तदान कर कर *
थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 19वाँ वर्ष रक्तदान नेताजी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
*नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई रक्तदान कर कर *
जबलपुर। भारत की आजादी के महानायक नेताजी श्री सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में भंवरताल गार्डन में युवक-युवतियों द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक विष्णु विनोदिया ने बताया कि थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 19वाँ वर्ष रक्तदान नेताजी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरियाजी विशिष्ट अतिथ लोकायुक्त एसपी संजय साहू जी एवं नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा गुड्डू नवी जी डॉ प्रशांत मिश्रा जी इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जबलपुर से पुराना रिश्ता था। वर्ष 1939 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस त्रिपुरी अधिवेशन में जबलपुर से चुनाव लड़ा था चुनाव की जीत की खुशी में नेताजी के समर्थकों ने तिलवारा से लेकर जबलपुर की सड़क में 52 हाथियों का रथ निकाले थे जो भारतीय इतिहास की धरोधर जैसी बात है। इस अवसर पर कार्यक्रम नेताजी सुभाषचंद्र बोस निःशुल्क रक्तदान ग्रुप के संयोजक विष्णु विनोदिया, उमेश पटेल राकेश चक्रवर्ती श्रीमती गौरी सेन पूनम कोरी,,श्रीमती सुशीला कनौजिया रविंद्र कुशवाहा प्रशांत कोरी आकाश श्रीपाल ( रक्तदान में मीडिया कर्मी ने भी रक्तदान किया श्रीमती उपासना भाटिया एवं मीडिया कर्मी अन्य गुप्त रक्तदान किया गया) ,प्रशांत विनोदिया, महेश मिश्रा आकाश केवट, ,विकास जाट, मनीष चौरसिया प्रकाश सिंह ठाकुर निहाल राजपूत दादा अजय घोष राहुल तिवारी अनिल गुप्ता मुस्कान पटेल रोशन आनंद कोरी आदि उपस्थित थे। इस रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय विक्टोरिया ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. श्रीमती अमिता जैन डॉ श्रीमती अमितोष भल्ला, ब्लड बैंक टेक्नीशियन मंजू मैडम राहुल सोनी के द्वारा सेवा दी गई।