साधनों की नहीं रहने दी जाएगी कोई कमी “- डॉ.अभिलाष पांडे

* एम एल बी स्कूल केंद्रीय ग्रंथालय के नवीन भवन का हुआ लोकार्पण "

0 1

साधनों की नहीं रहने दी जाएगी कोई कमी “- डॉ.अभिलाष पांडे

* एम एल बी स्कूल केंद्रीय ग्रंथालय के नवीन भवन का हुआ लोकार्पण ”

जबलपुर| एमएलबी स्कूल परिसर स्थित केंद्रीय ग्रंथालय के नवीन भवन का लोकार्पण आज दिनांक 23 जनवरी 2025 को संपन्न हुआ. लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन, वंदना दीपप्रज्वलन एवं बैंड दल की मधुर प्रस्तुति के साथ हुआ. कार्यक्रम के मुख्यअतिथि उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक डॉ.अभिलाष पांडे रहे.

मुख्य अतिथि डॉ. अभिलाष पांडे ने कहा कि मैं 5s पर काम कर रहा हूं जिसमें शिक्षा मुख्य रूप से जरूरी है और सभी बच्चे पुस्तकालय जरूर आये, पुस्तकें देखे समझे पढ़े और उन्हें अपना मित्र बनाएं. पुस्तकालय के शांत वातावरण में मन एकाग्रचित होता है और पढ़ाई में मन अच्छे से लगता है आप सब मन लगाकर पढ़ाई करें अपने लक्ष्य को निर्धारित कर प्राप्त करने का प्रयास करें. विकसित भारत के निर्माण में हम सभी को महत्वपूर्ण योगदान देना है. और इस विधानसभा में सेवक के रूप में कार्य कर रहा हूं आपको मेरी जब भी आवश्यकता होगी मैं हमेशा आपके लिए तत्पर रहूंगा

इस केंद्रीय ग्रंथालय में 75000 किताबें रखी जा सकती हैं एवं एक साथ 60 बच्चे बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं यह पुस्तकालय प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, पत्र, पत्रिकाओं के माध्यम से बच्चों के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए, महापुरुषों के जीवन पर आधारित पुस्तकों के माध्यम से बच्चों के नैतिक चरित्र निर्माण के साथ-साथ ज्ञानवर्धन के लिए मील का पत्थर साबित होगा. यह ग्रंथालय लगभग एक करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित हुआ है

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग प्राचीश जैन, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी,डीपीसी योगेश शर्मा, प्राचार्य प्रभामिश्रा, बीएसी अजय रजक, राहुल भावसार,वीरेन्द्र पटेल सरफराज, विशंभर गर्ग सहित बड़ी संख्या में शिक्षक छात्र उपस्थित रहे.कार्यक्रम का संचालन बीएसी अजय रजक ने किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.