एक दुर्घटना में दोनों टूटे हुए हाथों के बावजूद हौसलों की उड़ान से
संस्कारधानी का बेटा बादल ने हरियाणा के लोहारू राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में फहराया अपना परचम - महापौर श्री अन्नू
एक दुर्घटना में दोनों टूटे हुए हाथों के बावजूद हौसलों की उड़ान से
संस्कारधानी का बेटा बादल ने हरियाणा के लोहारू राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में फहराया अपना परचम – महापौर श्री अन्नू
हरियाणा में आयोजित सामान्य श्रेणी की 34वें नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इंक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप में बादल सिंह परिहार ने प्राप्त किया 2 गोल्ड मेडल
105 किलो भार वर्ग जूनियर कैटेगिरी में बादल सिंह परिहर ने दिखाया अपने हुनर का जलवा
मध्यप्रदेश का एकलौता जांबाज खिलाड़ी बादल ने हासिल किया है 2 स्वर्ण पदक
हौसलों की उड़ान और उपलब्धि से प्रसन्न होकर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज ने किया संस्कारधानी के बेटा बादल का स्वागत और सम्मान
महापौर श्री अन्नू ने बादल को ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए 5 हजार 1 सौ रूपये की नगद राशि भेंट कर किया सम्मानित
सम्मान के मौके पर जांबाज खिलाड़ी बादल के पिता संजय सिंह परिहार भी रहे उपस्थित : महापौर और अध्यक्ष के प्रति इस आत्मीय स्नेह के लिए जाहिर की कृतज्ञता
जबलपुर। हरियाणा के लोहारू में आयोजित सामान्य श्रेणी की 34वीं नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इंक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप में संस्कारधानी का बेटा होनहार खिलाड़ी घमापुर निवासी बादल सिंह परिहार हरियाणा के लोहारू राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक साथ 2 गोल्ड मेडल हासिल किया है। राष्ट्रीय स्तर पर मिली इस उपलब्धि पर आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने अपने कार्यालय में बुलाकर निगमाध्यक्ष रिकुंज विज के साथ बादल सिंह परिहार का स्वागत एवं सम्मान किया और उनका हौसला आफजाई किया। इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपनी ओर से 51 सौ रूपये की नगद उपहार राशि भेंट की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
सम्मानित करते हुए महापौर ने श्री बादल को कहा कि ये हमारे जबलपुर ही नहीं बल्की हमारे देश के गौरव हैं ऐसे प्रदेश के एकलौते जांबाज खिलाड़ी को सम्मानित करते हुए हम गौरवांवित महसूस करते हैं, जिन्होंने 2 स्वर्ण पदक हासिल किये।
गौरतलब है, कि राष्ट्रीय खिलाड़ी बादल सिंह परिहार मध्यप्रदेश के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके एक दुर्घटना में दोनो हाथ टूटे हुए हैं उसके बावजूद नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इंक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप में अपना परचम लहराया है। सम्मान के मौके पर बादल सिंह परिहार के पिता संजय सिंह परिहार भी उपस्थित रहे और महापौर श्री अन्नू एवं निगमाध्यक्ष रिकुंज विज के प्रति इस आत्मीय स्नेह के लिए कृतज्ञता भी जाहिर की।