सी एम राइस स्कूल पाटन में लगा कैरियर मेला

0 9

सी एम राइस स्कूल पाटन में लगा कैरियर मेला
31/01/2025 को सुबह 11 बजे से करियर मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। और कैरियर मेले कक्षा 10वीं ओर 12 वीं के छात्रों सहभागिता करी और स्कूल के समस्त स्टाफ ने सम्पूर्ण योगदान किया
इस मेले में जबलपुर से आए मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम कॉलेज जबलपुर और मंगलयातन यूनिवर्सिटी जबलपुर से श्री अलंकृत पाठक अमित दुबे और वेद प्रकाश चौबे शामिल हुए और स्कूल के प्राचार्य श्री अनुज कुमार सेन और कैरियर मेले की प्रभारी श्रीमती सुलेखा पाल एवं श्री रीतेश कुमार पाल और शाला के सभी शिक्षकगण मेले में उपस्थित रहे सभी विषय विशेषज्ञओ ने छात्रों का मार्गदर्शन किया तथा बच्चों को आई टी,कॉमर्स, कृषि फॉर्म, नर्सिंग, संगीत, फाइन आर्ट ,व्यवसायिक शिक्षा, विज्ञान ,कला, इत्यादि विषयों में करियर बनाने की जानकारी दी तथा बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।यूनिसेफ के करियर ऑप्शन कार्ड छात्रों को दिखाए गए । और केरियर पोर्टल की जानकारी दी गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.