प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा की

प्रधानमंत्री हर वर्ष परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए विद्यार्थियों से संवाद करते हैं

0 11

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा की। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री हर वर्ष परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए विद्यार्थियों से संवाद करते हैं। इस वर्ष यह कार्यक्रम सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित किया  गया। इस वर्ष प्रदेश से 18 लाख 27 हजार विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने अपना पंजीयन कर सहभागिता की। कार्यक्रम का संचार माध्यमों पर सीधा प्रसारण किया गया। पूरे देश की तरह मॉडल स्कूल में भी सुबह 11 बजे से विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा का प्रसारण किया गया। मॉडल स्कूल के सभागार में विशाल स्क्रीन लगाई गई। खास बात यह रही कि इस बार परीक्षा पर चर्चा के आठवें संस्करण में जबलपुर के पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल हाई स्कूल से दो छात्रों ने पीएम मोदी के साथ सीधे संवाद किया । 11वीं कक्षा के  प्रांशु साहू और दसवीं कक्षा की अक्षरा सोनी ने परीक्षा को लेकर पीएम मोदी से टिप्स लिए । बीएसटीवी से खास बातचीत करते हुए दोनों ही छात्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने उन्हें स्ट्रेस फ्री होकर स्टडी मैनेजमेंट किस तरह से किया जाए इस बात के गुर भी सिखाए। पीएम मोदी के साथ सभी छात्रों का यह सेशन तकरीबन ढाई घंटे चला इस दौरान कई अनुभव पीएम मोदी ने बच्चों के साथ साझा कि

Leave A Reply

Your email address will not be published.