कॉलोनियो के बीच से बसो एवं भारी वाहनो की आवाजाही बंद करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने दिया आर.टी.ओ. को ज्ञापन

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने बताया हे कि रसल चौक से भंवरताल, पुराना बस स्टैंड होते हुए राईट टाउन गेट नं.

0 21

कॉलोनियो के बीच से बसो एवं भारी वाहनो की आवाजाही बंद करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने दिया आर.टी.ओ. को ज्ञापन

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने बताया हे कि रसल चौक से भंवरताल, पुराना बस स्टैंड होते हुए राईट टाउन गेट नं. 4 से स्नेह नगर, लेबर चौक से एम.आर. 4 रोड, अहिंसा चौक, एस.बी.आई. चौक होते हुए दीनदयाल बस स्टैंड तक बसो का आवागमन बेधड़क हो रहा है। वही नो एंट्री के समय पर भी विजय नगर से कछपुरा मालगोदाम पर भारी वाहन (डम्फर, ट्रक) की आवाजाही हो रही है। जब भी हम लोग द्वारा ध्यान आकर्षित कराया जाता है तो कुछ समय के लिए कार्यवाही की जाती है लेकिन उसके बाद पुन: बसो एवं भारी वाहनों का संचालन यथावत शुरू हो जाता है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायत विभाग को पत्र लिखकर समस्याओं से अवगत कराया गया था।
दयानंद सरस्वती वार्ड, सुभद्रा कुमारी वार्ड, कमला नेहरू वार्ड, स्वामी विवेकानंद वार्ड, अग्रसेन वार्ड के रहवासी सबसे ज्यादा बसो एवं भारी वाहनों के आवागमन से प्रताडित हो रहे हैं। इन्ही रास्तों पर आधा दर्जन से ज्यादा स्कूल – कॉलेज कोचिंग संचालित हो रहे हैं जिसमें हजारों बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। उनके जान के साथ सीधा-सीधा खिलवाड़ यातायात पुलिस एवं आर.टी.ओ. की लापरवाही के चलते हो रहा है क्योंकि अगर इन पर सख्त कार्यवाही की जावे तो इनका संचालन कॉलोनियो के बीच बंद हो सकता है। इसी संबंध में आज नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में पार्षद एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आर.टी.ओ. को ज्ञापन सौंपा एवं मांग की कि अगर एक सप्ताह में बसो एवं भारी वाहनो का आवागमन बंद नही किया गया तो आर.टी.ओ. कार्यालय एवं यातायात कार्यालय मे उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
आज ज्ञापन सौंपते समय नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद सत्येन्द्र चौबे, पार्षद वकील अंसारी, पार्षद अख्तर अंसारी, रिंकू तिवारी, समर्थ अवस्थी, पुष्पेन्द्र अहिरवार, रोहित रेकवार, शुभम अग्रवाल, पलाश पाठक, रोहित तिवारी, अमन खटीक आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.