व्हीएफजे के द्वारा ऑफ रोड कर रेसिंग का आयोजन
व्हीएफजे के द्वारा ऑफ रोड कर रेसिंग का आयोजन
जबलपुर।रविवार को सुबह 9:00 बजे व्हीएफजे के द्वारा ऑफ रोड कर रेसिंग का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में अलग-अलग क्वालिटी की कारें इस एडवेंचर में शामिल होकर जो कार सबसे कम समय में इस एडवेंचर को पूरा कर लेगी वहीं विजेता होगी।
व्हीएफजे के महाप्रबंधक संजीव कुमार भोला के द्वारा फ्लैग होस्टिंग करके कर रेसिंग को शुरू किया गया