साईबर अपराधों और इंटरनेट सुरक्षा को लेकर दिनॉक 1-2-25 से 11-2-25 तक चलाये गये विशेष जन जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’
साईबर अपराधों और इंटरनेट सुरक्षा को लेकर प्रदेश के समस्त जिलों में विशेष जन जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ चलाया गया।
साईबर अपराधों और इंटरनेट सुरक्षा को लेकर दिनॉक 1-2-25 से 11-2-25 तक चलाये गये विशेष जन जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ का पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह, द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री अतुल सिंह, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय की उपस्थिति में ज्ञान गंगा कालेज मे छात्र/छात्राओं से संवाद करते हुये किया गया समापन
👉चलाये गये विशेष जन जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ के तहत पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में स्कूल/कालेजों/संस्थानों/ग्रामीण अंचलों में लोगों को किया गया जागरूक
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु दिनॉक 1-2-25 से 11-2-25 तक साईबर अपराधों और इंटरनेट सुरक्षा को लेकर प्रदेश के समस्त जिलों में विशेष जन जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिला जबलपुर में दिनॉक 1-2-25 को विशेष जन जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ का शुभारंभ करते हुये जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को दिनॉक 1-2-25 से 11-2-25 तक अभियान के रूप में स्कूल, कालेज, संस्थानों तथा ग्रामीण अंचलो में लोगों को सायबर अपराधों से जागरूक करनेे हेतु निर्देशित किया गया।
दिनॉक 1 फरवरी 2025 से समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अनुभाग के थाना क्षेत्र के स्कूल/कालेजों/संस्थानों/ग्रामीण अंचलों में जनसंवाद, जागरूकता रैली, बैनर एवं पोस्टर तथा नुक्कड नाटक के माध्यम से साइबर जागरूकता कार्यक्रमं आयेजित कर बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के बारे बताते हुये फोन कॉल्स, व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराध, आपत्तिजनक टिप्पणी, फोटो वीडियो भेजने, धमकी देने, परेशान करने पर बिना डरे परिजन, शिक्षक एवं नजदीकी थाने पर संपर्क करने के संबंध में जागरूक किया गया।
साथ ही साइबर फ्रॉड के विषय में जानकारी प्रदान करते हुये बताया गया कि साइबर अपराधी किस प्रकार रिश्तेदार बनकर, आर्मी/पुलिस ऑफिसर बनकर, बैंक अधिकारी बनकर लोगों से फ्रॉड करते है ।
इसके साथ ही सोशल मीडिया तथा यूपीआई एवं नेट बैंकिंग के उपयोग में रखी जाने वाली सावधानियांे के बारे में तथा मोबाइल पर आए ओटीपी या एटीएम पिन को किसी के साथ शेयर न करें, झूठे प्रलोभन से बचें, यदि साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें साथ ही साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकते हैं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
आज दिनॉक 13-2-25 को ज्ञान गंगा कालेज में लगभग 300 छात्र/छात्राओं से संवाद करते हुये पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.), द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री अतुल सिंह (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) की उपस्थिति में ‘‘सेफ क्लिक’’ विशेष जन जागरूकता अभियान का गरिमामय समापन किया गया।