दंपत्ति के साथ लूट और हत्या मामले में पति ही निकाला हत्यारा!

रिश्तेदार के साथ मिलकर रचा था हत्या का षड्यंत्र

0 22

जबलपुर। कृषि उपज मंडी के समीप मुक्तिधाम के रास्ते में शनिवार की रात लुटेरों द्वारा कार में सवार दंपति की लूट एवं पत्नी की गला घोट कर हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा सामने आया है।पुलिस जांच में पता चला के पति ने ही अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी एवं पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट की साजिश भी रची थी एवं एक महिला के अवैध संबंध थे यह जानकारी लगने पर पत्नी रोजाना लड़ाई झगड़ा करती थी इसलिए तंग आकर पत्नी की हत्या कर दी, यह जानकारी जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने दी है आपको बता दें इस मामले में कजरवारा निवासी शुभम चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह टेंट हाउस का काम करता है

पति के बयान पर पुलिस को हुआ शक

प्रारंभिक पूछताछ में ही पति के बयान पर पुलिस को संध्या हो रहा था आरोपी पति हमले के बाद पत्नी को अस्पताल ले जाने के बजाय सीधे ससुराल लेकर पहुंच गया सत्या कांड का खुलासा आरोपी पति के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने पर और सामने आया एवं युवती से प्रेम संबंध की जानकारी भी लगी उसके बाद से कड़ाई से पूछताछ किए जाने के बाद उसने पति की हत्या भी कबूली

पीछे की सीट से की थी हत्या

टी आई विपिन ताम्रकार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि रिश्तेदार शिबू उसकी कार को पीछे की सीट पर बैठा था। वह  बाथरूम जाने के बहाने कार से उतर गया और कार में पीछे की सीट पर जाकर बैठ गया वहीं से उसने पत्नी रेशमा की साड़ी के पल्लू से ही उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी एवं मंगलसूत्र उतार दिया उसके बाद सिर पर स्वयं को चोट लगा कर पुलिस स्टेशन पहुंच गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.