एक अप्रैल से बढ़ जाएगी संपत्तियों की कीमत, रजिस्ट्री कार्यालय में मची भीड़!
1 अप्रैल से नई कलेक्टर गाइडलाइन होंगी लागू
जबलपुर। जिले में एक अप्रैल से प्रस्तावित नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने से पहले संपत्तियों की रजिस्ट्री कराने के लिये अंधुआ स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जबरदस्त भीड़ देखने मिल रही है। लोग बढ़े हुए दरों से बचने के लिए मार्च के अंत तक अपनी रजिस्ट्री करवा रहे हैं, जिससे राजस्व में भी भारी इजाफा हुआ है। राजस्व का आंकड़ा लगभग 596 करोड़ रूपए तक पहुंच गया है। जिला पंजीयक पवन सिंह अहिरवार के अनुसार, इस वर्ष 26 मार्च तक 596 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 557 करोड़ था। अधिकारी ने बताया कि अनुमान है कि 31 मार्च तक यह राशि 650 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है। सामान्य दिनों में जहां प्रतिदिन 150 से 200 रजिस्ट्रियां होती थीं, वहीं मार्च के अंतिम सप्ताह में यह संख्या बढ़कर 350 से अधिक हो गई है।
कार्यालय में बैठने तक की नहीं इंतजाम-रजिस्ट्री कार्यालय में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रबंधन ने कोई उचित इंतजाम नहीं किये। बाहर लगे टीन के शेड में लगे पंखे तक बंद देखने को मिले। जिससे गर्मी में लोग परेशान होते रहे। कार्यालय के अंदर एक ओर भीड़ हो रही है वहीं बैठने का इंतजाम भी नहीं किया गया। रजिस्ट्री कराने आ रहे लोगों को घंटों खड़े रहना पड़ रहा है। बुजुर्गों के लिये भी अधिकारियों ने पुख्ता इंतजाम नहीं किये। करीब 90 वर्षीय एक वृद्धा को व्हीलचेयर उसके परिजनों द्वारा यहां से वहां भटका जाया जा रहा था। जिससे साफ जाहिर है कि वृद्धों के लिये उचित व्यवस्था नहीं हैं। परिजन अपनी व्यवस्थाओं के साथ रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच रहे हैं। नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने के बाद संपत्तियों की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिससे रजिस्ट्री कराने पर अधिक राजस्व देना होगा। इसी कारण लोग मार्च के अंत तक अपनी रजिस्ट्री जल्द से जल्द पूरी कराने में जुटे हैं।