संत रामपाल महाराज जी के शिष्यों ने किया रक्तदान

संत रामपाल महाराज (RAMPAL MAHARAJ) जी ने सतभक्ति के साथ परमार्थ को श्रेष्ठ बताया है।

0 49

 

जबलपुर। संत रामपाल महाराज (RAMPAL MAHARAJ) जी ने सतभक्ति के साथ परमार्थ को श्रेष्ठ बताया है।इसी कारण उनके अनुयाई आये दिन जरुरत मंदों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। ऐंसा ही उदाहरण आज जबलपुर के नेता जी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल अस्पताल (NETAJI SUBHASमें देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश राज्य जबलपुर के सभी अस्पताललों में संत रामपाल महाराज जी के अनुयायी जरूरत मंद लोगों की सेवा में संत रामपाल महाराज (RAMPAL MAHARAJ) जी ने सतभक्ति के साथ परमार्थ को श्रेष्ठ बताया है।लगे हुए हैं।जिसको भी रक्त की आवश्यकता होती है उनकी एक पुकार पर ये भक्त तुरंत पहुंच कर उनके ब्लड ग्रुप के अनुसार रक्तदान करते हैं।और आज फिर यहां संत रामपाल महाराज जी के शिष्य सत्येन्द्र दास ,शुभम दास ने रक्तदान की सेवा की , वहां पर उपस्थित स्थानियों लोगों और कर्मचारियों, चिकित्सकों ने संत रामपाल महाराज जी के शिष्यों की प्रशंसा की । इस अवसर पर मेडिकल ब्लड विभाग की काउंसलर डॉ ऋतु मेम , हेमंत सोनी और तकनीकी विभाग डॉ राजेन्द्र भारद्वाज उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.