शहर विकास के लिए सामाजिक भागीदारी आवश्यक- निगमायुक्त प्रीति यादव
स्वच्छता, स्वच्छ पर्यावरण, सिटी ब्यूटिफिकेशन के साथ-साथ फायर सेफ्टी को लेकर निगमायुक्त प्रीति यादव ने आज शहर के सभी प्रमुख होटल संचालकों से किया सीधा संवाद
जबलपुर। आप सभी शहर के सक्षम और बहुत ही जबावदार एवं जिम्मेदार नागरिक हैं। आपके व्यवसाय(BUSINESS ) एवं व्यवहार से शहर का मान बढ़ता है। आपके होटलों में प्रतिदिन सैंकड़ो की संख्या में बाहर से आने वाले लोग अतिथि (TOURISTS) के रूप में ठहरते हैं जिनको आप पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से सेवा प्रदान करते हैं तथा अपना एवं अपने प्रतिष्ठान को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करते हैं। आप सभी सक्षम भी हैं इसलिए आप सभी से मैं अनुरोध करती हूॅं कि शहर हित में, आपके होटलों में रूकने वाले अतिथियों की सुरक्षा, अपनी सुरक्षा, अपने संस्थानों की सुरक्षा, एवं संस्थानों में काम करने वाले सम्माननीय जनों के लिए भी सुरक्षा के लिए मध्यप्रदेश शासन के द्वारा फायर सेफ्टी के लिए जारी नए दिशा निर्देशों के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर स्थाई रूप से उपकरणों की स्थापना कराएॅं और उसकी नियमित रूप से देखभार एवं रखरखाव व्यवस्था भी करें, ताकि किसी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना की स्थिति निर्मित न हो। क्योंकि यदि कोई घटना घटती है तो सबसे पहले आपका और आपके प्रतिष्ठान का नुकसान होता है, नाम खराब होता है। इसलिए आप सभी संवाद बैठक में उपस्थित होटल संचालकगण प्रतिनिधिगण, जागरूक एवं आदर्श नागरिक हैं, अपनी जबावदारी एवं जिम्मेदारी का परिचय देते हुए शहर विकास के लिए सामाजिक भागीदारी में बढ़चढ़कर भाग लें क्योंकि विकास के लिए आप सभी की भागीदारी आवश्यक है। सामाजिक, व्यापारिक, औधोगिक प्रतिनिधियों के सहयोग से शहर में एक ओर स्वच्छ पर्यावरण का वातावरण बनेगा वहीं दूसरी ओर स्वच्छता की क्रांति भी दिखाई देगी।
उक्त उद्गार आज विभिन्न संगठनों के साथ आयोजित बैठकों की श्रृंखला में होटल समूह के सभी प्रमुख सदस्यों से संवाद कार्यक्रम के दौरान निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सौम्यतापूर्वक व्यक्त किये।
बैठक के दौरान निगमायुक्त श्रीमती यादव ने यह भी कहा कि आपके सहयोग से आपके प्रतिष्ठान और शहर का मान एवं मूल्य बढ़ता है, इसलिए आप सभी लोग अपने अपने प्रतिष्ठानों के सामने, परिसरों एवं आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता का वातावरण बनाएॅं। फायर सेफ्टी के लिए मजबूती से शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में छोटी-छोटी जगहों पर गार्डनिंग करें जिससे आपके प्रणात्मक कार्यो से दूसरे लोग भी अनुसरण करें और निगम प्रशासन के साथ सहयोग प्रदान करने आगे आएॅं।
निगमायुक्त के उपरोक्त उद्गार एवं सौम्य संवाद के उपरांत शहर के सभी प्रमुख होटलों के संचालकों एवं प्रतिनिधियों ने निगमायुक्त के समक्ष संकल्प लिया कि नगर निगम द्वारा जो भी सहयोग मॉंगा जायेगा उसमें हम सभी सहयोग एवं श्रमदान करने तैयार रहेगें तथा शासन के नियमानुसार फायर सेफ्टी के उपकरणों की स्थापना के साथ-साथ अपने परिसरों एवं आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता का वातावरण बनाएॅं रखेगें। बैठक में अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, विद्यानंद बाजपेयी, प्रशांत गोटिया, उपायुक्त पी.एन. सनखेरे, कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे, फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर, सहायक यंत्री अजय लवाना, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, और होटलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।