स्टूडेंट्स को मिलेगी आंसर शीट की फ़ोटो कॉपी

सीबीएसई: छात्रों को संतुष्ट करने का नया प्लान, शेड्यूल के बाद नहीं मिलेगा लाभ

0 40

जबलपुर। जिन छात्रों को अपने रिजल्ट से सन्तुष्टि नहीं होगी, उनके लिए सीबीएसई ने नया प्लान तैयार किया है। जिसमें स्टूडेंट्स को आंसर शीट की फ़ोटो कॉपी मुहैया कराई जाएगी।
इस व्यवस्था का फायदा रिजल्ट घोषित होने के चोथे दिन से शुरु होगा और रिजल्ट घोषित होने के आठवें दिन समाप्त हो जाएगा। इस तरह पांच दिन के भीतर छात्र सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही मुल्यांकन की गई कॉपियों की फोटो कॉपी हासिल करने के लिए छात्रों को परिणाम घोषित होने के 19वें दिन से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, ये सुविधा सिर्फ 19 वें और 20 वें दिन यानी दो दिन मिलेगी। आंसर शीट के री-टोटलिंग की प्रक्रिया रिजल्ट घोषित होने की तारीख के 24वें दिन से शुरु की जाएगी, जो रिजल्ट घोषित होने के 25वें दिन तक यानी दो दिन जारी रहेगी। इस दौरान संबंधित स्चूडेंट्स को समय का विशेष ध्यान रखना होगा, क्योंकि तारीख निकलने के बाद सुविधा का लाभ नहीं लिया जा सकेगा।

-ताकि न रहे कोई संदेह
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड एग्जाम के नंबरों को वेरिफाई करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के तहत एग्जाम देने वाले ऐसे छात्र जो अपने रिजल्ट से सन्तुष्ट न हों या अफसरों द्वारा जारी किए जाने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के नंबरों पर उन्हें किसी तरह का संदेह होगा तो ऐसे छात्रों को नंबर वेरिफिकेशन वाली इस व्यवस्था का फायदा मिल सकेगा।
10वीं और 12वीं क्लास का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों ही क्लासेस का बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 20 मई के बाद घोषित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.