माँ गायत्री ऑटोमोबादल्स शो रूम में मायति की फोर्थ जेनरेशन स्विफ्ट कार लाँच
जबलपुर- माँ गायत्री ऑटोमोबाइल्स. (MAA GAYATRI AUTOMOBILES) पाटन रोड, कर्मेता शो रूम में मारुति की फोर्थ जेनरेशन स्विफ्ट कार (SWIFT CAR) की लाँचिंग हुई। अनावरण के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर जगत बहादुर सिंह, बरगी विधायक नीरज सिंह और सांसद प्रत्याशी आशीष दुबे की उपस्थिति रही। नई मारूति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर का नया जी सीरीज पेट्रोल इंजिन दिया गया है। इसका रैपराऊंड कैरेक्टर इसे स्पोर्टी लुक देता है। नई स्विफ्ट में बुमेरंग डी आरएल्स, एल ई डी हेड लाइट और बटेल लाइट, नई ग्रिल्स, ऑल में ब्लैक इंटीरियर, १ इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेन्ट सिस्टम वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट और यूएसबी पोर्ट चालीस से ज्यारा कनेक्टेड कार फीचर्स, हिल होल्ड असिस्ट, नया सस्पेंशन सिस्टम, सभी वेरियंट्स में ४ एयरबैग्स और 3 पॉइंट सीट बेल्ट समेत काफी सारी और भी खूबियाँ सभी ग्राहकों का मन जीतने के लिए बाजार में उत्तर गई है। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों को माँ गायत्री ऑटोमोबाइल्स के एम.डी. श्री ओमप्रकाश अग्रवाल सी ई ओ श्री हिमांशु अग्रवाल एवं जनरल मैनेजर श्री समीर सम पी ने आभार प्रकट किया । समस्त ग्राहकों से अनुरोध किया है कि गाड़ी की बुकिंग के लिए 7489901020 पर संपर्क कर सकते हैं।