एम जे ट्रस्ट हॉस्पिटल में नर्स दिवस मनाया गया
एम जे ट्रस्ट हॉस्पिटल में नर्स दिवस मनाया गया
जबलपुर। सेठ मन्नूलाल जगन्नाथ दास ट्रस्ट हॉस्पिटल दीक्षितपुरा में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया।
प्रबंधन की ओर से श्रीमती श्रद्धा मालपाणी ने बताया कि नर्सिंग पेशेवर की शुरुआत करने वाली प्रख्यात ‘फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल’ के जन्म दिवस 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाने का निर्णय वर्ष 1974 में लिया गया। नर्सिंग को सबसे बड़े स्वास्थ्य पेशे के रूप में माना जाता है। शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जैसे सभी पहलुओं के माध्यम से रोगी की देखभाल करने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अनुभवी होना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे हॉस्पिटल में नर्सें अपनी भूमिका को तत्परता से निभा रही है और रोगियों की अच्छी तरह देखभाल कर रहीं हैं जिससे हमारे हॉस्पिटल की प्रतिष्ठा बढ़ी है अतः आज के दिन हॉस्पिटल की सभी नर्सों को सम्मानित किया गया। यह इन नर्सों द्वारा समाज में दिए जा रहे योगदान को चिन्हित करता है। इस अवसर पर हॉस्पिटल के अनेक डॉक्टर्स और स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।