मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में परिवार के सदस्यों के साथ किया मतदान
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पत्नी श्रीमती सीमा यादव, पुत्र वैभव यादव,अभिमन्यु यादव के साथ किया मतदान
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिवार के साथ बूथ क्रमांक – 60 पर मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन किए. घर से निकलने से पहले उन्होंने पिता का भी आशीर्वाद लिया. मतदान के बाद सीएम मोहन यादव ने से कहा कि देश को मजबूत करने के लिए मतदान करना जरूरी है.
बता दें, 13 मई को मध्य प्रदेश की 8 सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में सुबह 7 बजे मतदान हो रहा है. एमपी की इन 8 लोकसभा सीटों पर 74 कैंडिडेट हैं. इनमें 69 पुरुष और 5 महिला शामिल हैं. इंदौर में सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार हैं. खरगोन में सबसे कम 5 प्रत्याशी हैं. चौथे चरण के मतदान में 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता मत का प्रयोग कर रहे हैं. इनमें दिव्यांग मतदाता 1 लाख 53 हजार 324 हैं. 85 साल के मतदाताओं की संख्या 87 हजार 979, 100 साल के मतदाताओं की संख्या 2 हजार 231 है. 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 5 लाख 2 हजार 219 है. 20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या 40 लाख 5 हजार 121 है. चौथे चरण के चुनाव में 49 हजार 400 मतदाताओं ने घर से वोटिंग की.