गायत्री परिवार का गांव गांव में संदेश पहुंचाने का आध्यात्मिक प्रयोग सफल

गायत्री परिवार का गांव गांव में संदेश पहुंचाने का आध्यात्मिक प्रयोग सफल

0 20

मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर ही स्वर्ग का वातावरण बनाने अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के मार्गदर्शन में ग्राम तीर्थ योजना के अंतर्गत गांव-गांव में सदविचारों एवम सद्भावनाओं के पोषण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में मध्यप्रदेश की प्रत्येक पंचायत तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया था। जिसके तहत 27 जनवरी 24 से 10 मई 24 (अक्षय तृतीया तक जबलपुर जिला के सातों तहसील के 482 ग्राम पंचायतों में तीन रथों के माध्यम से आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा जी का संदेश एवं नशा मुक्ति,पर्यावरण संरक्षण, जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण, कुरीति निवारण और गायत्री उपासना को घर-घर में अपनाने का संदेश पहुंचाया गया। ज्योति कलश यात्रा के दौरान ग्राम वासियों में आचार्य श्री के साहित्य को पाने एवं घर-घर में यज्ञ करने का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला।
गायत्री परिवार के 20 से अधिक निष्ठावान परिजनों की टोली ने इस कार्य को संपन्न करने के लिए 3 महीने तक लगातार अपना समय एवं योगदान दिया । यात्रा को सफल बनाने में जन अभियान परिषद के परिजनों की महत्वपूर्ण भूमिका में रही, गायत्री शक्तिपीठ, मनमोहन नगर के व्यवस्थापक श्री प्रमोद राय, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री बी.बी. शर्मा और जबलपुर उप जोन समन्वयक श्री नरेश तिवारी , श्री नारायण दुबे के कुशल नेतृत्व में इसे लक्ष्य तक पहुंचाने में सफलता मिली। उक्त जानकारी जबलपुर जिला समन्वयक श्री प्रेम शंकर तिवारी ने दी ,आपने यह भी बताया कि यह यात्रा पूरे मध्य प्रदेश के 55 जिला के 19,750 से अधिक ग्राम पंचायतों में 220 रथ और 11 उप जोन के माध्यम से पूर्ण की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.