मूल्यों से सुसज्जित जीवन ही अनमोल -विमला दीदी

बचपन है जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय और आने वाले जीवन का आधार -विमला दीदी

0 29

 

 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा शिव वरदान भवन कटंगा कॉलोनी सेवा केंद्र में बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित समर कैंप का अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।

इस शुभ अवसर पर पी एम श्री केंद्रीय विधालय जी सी एफ वन के प्रिंसिपल रजनीश कुमार सिंघई जी ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा बच्चों आपके अंदर जिन गुणों का विकास इस समर कैंप में होगा तो इसे एक दिन भी मिस ना करें। यह गुण जीवन भर आपके काम आयेंगे |

ब्रह्माकुमारी विमला दीदी जी ने नैतिक मूल्यों का महत्त्व बतलाते हुए कहा कि आप ही हमारे देश के भविष्य हैं। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे हमारा विकास ना हो, अगर कोई आपसे पूछे की पढ़ लिखकर आपको क्या बनना है तो गर्व के साथ कहना मैं जो करूंगा वह खुश रहने के लिए करूंगा जिस चीज में मुझे खुशी नहीं वह नहीं करूंगा। और मुझे एक अच्छा इंसान बन कर दिखाना है। तो इस प्रकार से यही सकारात्मक लाने के लिए हम लोग यहां बच्चों की मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है। दीदी ने कहा कई चीजे हैं जिसे हम करना तो चाहते हैं लेकिन कर नहीं पाते क्योंकि जब तक हमारा मन कंसंट्रेट नहीं होगा तब तक हम कोई भी कार्य नहीं कर पाते। इसके लिए मन की एकाग्रता चाहिए और वह होगा अध्यात्म एवं मेडिटेशन से।

दीदी ने कहा अपनी सोच को अच्छा बनाना है अगर आपकी सोच अच्छी होगी तो आपका जीवन भी अच्छा होगा। इन्हीं शुभ कामनाओं के साथ जो भी क्लास कराई जाएगी उसे ध्यान से सुनकर अपने जीवन में धारण करने की बात कही।

इस समर कैंप में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बच्चो को पेंटिंग, संगीत , योग , मैडिटेशन , वेल्यु बेस्ड गेम आदि के माध्यम से नैतिक गुणों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.