महाकौशल महाविद्यालय के पूर्व छात्रों की एक बैठक

केरब्ज में की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व छात्र अध्यक्ष आलोक मिश्रा जी ने की

0 47

 

 

डा प्रशांत मिश्रा ने कहा की देश में 100स्मार्ट सिटी में एक जबलपुर भी शामिल है परंतु दुर्भाग्य है की यहा फ्लाइट की सुविधा कम हो रही जो की संस्कारधानी का अपमान है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा

एड तरूण रोहितास ने कहा की शहर के आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए बड़े उद्योग स्थापित हो और व्यवसाई उद्योगपतियों के लिए फ्लाइट बहुत जरूरी है। शहर के अनेक युवा महानगरों में निजी संस्थानों में जाब कर रहे हैं और अचानक शहर आना पड़े तो फ्लाइट नही जिस कारण युवाओं में भी आक्रोश है।

समस्त पूर्व छात्रों ने वायु सेवा संघर्ष समिति के समर्थन में सहयोग करने की बात रखी । और इस अभियान में सड़क पर उतर कर आम जनता से सहयोग की मांग करेंगे। 6जून को समस्त पूर्व छात्र डुमना में इस नो फ्लाइट आंदोलन में शामिल होंगे।

इस अवसर पर आदित्य मिश्रा राधाकृष्ण पांडे, टीटू बंसल ,प्रेम शुक्ला ब्रजेश दुबे,रहमान अली, ब्रजेंद्र यादव,एड निजाम ,घनश्याम तिवारी,जयराज डिसोरिया,आनंद शर्मा गोविंद दासआदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.