ओशो जन्मोत्सव पूर्व छात्र मिलन समारोह को मनाने हेतु एक आवश्यक बैठक घंटाघर काफी हाउस में रखी गई थी।
बैठक में विभिन्न विषयों पर उपस्थित मित्रो ने सुझाव विचार रखे कि महाविद्यालय प्रत्येक बैच के छात्रा छात्राओं को आने के लिए आमंत्रित करें उ
ओशो जन्मोत्सव पूर्व छात्र मिलन समारोह को मनाने हेतु एक आवश्यक बैठक घंटाघर काफी हाउस में रखी गई थी।बैठक में विभिन्न विषयों पर उपस्थित मित्रो ने सुझाव विचार रखे कि महाविद्यालय प्रत्येक बैच के छात्रा छात्राओं को आने के लिए आमंत्रित करें उनको कार्यक्रम में आने के लिए प्रेरित करे।कार्यक्रम की सफलता पूर्व छात्रों की परिवार सहित उपस्थित होने से ही हैं।महाविद्यालय के पूर्व छात्रों जिन्होंने विशेष उपलब्धि हासिल कर
महाविद्यालय को गौरवान्वित किया उनका सम्मान किया जाएगा
कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक छात्र छात्राओं को सम्मान प्रतीक के रूप में भेट किया जाएगा।
जो भी पूर्व दिवंगत छात्र 2023/2024 में हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
जो भी पूर्व छात्र जो अपनी काव्य रचना ,हास्य व्यंग,नृत्य डांस प्रस्तुति देना चाहते है उनको अवसर दिया जाएगा
आज की बैठक में प्रमुख रूप से
डा प्रशांत मिश्रा,आदित्य मिश्रा ,मुकेश चौरसिया बबला ,मो शाहिद ,विवेक पाठक मनीष पांडे ,कपिल गायकवाड़ ,राधाकृष्ण पांडे
प्रेम शुक्ला ,आनंद शर्मा, राजू उपाध्याय ,रत्नेश सोनकर,
संतोष भारती ,आलोक साहू
मृदुल त्रिपाठी ,भारत भूषण
बैठक का संचालन तरुण रोहितास ने किया