*अभियान आस्था…. डीआईजी पहुंचे वरिष्ठ महिला के घर दी 70 वे जन्मदिन की शुभकामनाएं*

*ऐसे सभी वरिष्ठ नागरिक जिनके बच्चे किसी नौकरी या व्यवसाय के कारण विदेश या देश के ही किसी अन्य शहरों में रह रहे हैं

0 58

*अभियान आस्था…. डीआईजी पहुंचे वरिष्ठ महिला के घर दी 70 वे जन्मदिन की शुभकामनाएं*
*ऐसे सभी वरिष्ठ नागरिक जिनके बच्चे किसी नौकरी या व्यवसाय के कारण विदेश या देश के ही किसी अन्य शहरों में रह रहे हैं ऐसे वरिष्ठजनों को एकाकीपन का एहसास ना हो यही मंशा रखते हुए डीआईजी श्री तुषार कांत विद्यार्थी ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर रहते हुए आस्था अभियान चालू किया था इसके अंतर्गत जब भी वरिष्ठजनों का जन्म दिवस, विवाह वर्षगांठ, सेवानिवृत्ति या कोई अन्य महत्वपूर्ण अवसर होता है उस दौरान पुलिस परिवार के सदस्य उनके घर पर जाकर या किसी कार्यक्रम स्थल पर सम्मिलित होकर उनको सम्मानित करते है ताकि वे अच्छा महसूस कर सकें इस अभियान के तहत वरिष्ठ जनों को मेडिकल सुविधा एवं परिवहन व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाती है*
*इसी कड़ी में आस्था अभियान के तहत आज थाना थाना गढ़ा अंतर्गत सैनिक सोसायटी निवासी श्रीमती सुमन कोल्हटकर का 70वॉ जन्म दिवस उनके निवास पर जाकर श्री तुषार कांत विद्यार्थी पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज द्वारा मनाया गया एवं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई श्री विद्यार्थी द्वारा वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य एवं परिवार के विषय में जानकारी ली गई, और उन्हें साइबर फ्रॉड से बचने के लिए बताया गया*
* कोल्हटकर दंपति सैनिक सोसायटी स्थित निवास पर अकेले रहते हैं श्रीमती सुमन कोल्हटकर के पति श्री बसंत राव कोल्हटकर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल से सेक्शन ऑफिसर के पद से सेवानिवृत हुए हैं कोल्हटकर दंपति की तीन बेटियां एवं एक बेटा हैं जिनकी शादी हो चुकी है बेटियां गायत्री बारापात्रे, योगेश्वरी कोस्टा एवं मुक्ति बोकड़े तथा बेटा हिमांशु कोल्हटकर है बेटा हिमांशु सिंगरौली में DAV स्कूल में पदस्थ है बड़ी बेटी गायत्री बारापात्रे के पति संजय बारापात्रे उज्जैन में शिक्षक हैं बेटी योगेश्वरी कोस्टा के पति राकेश कोस्टा कटनी न्यायालय में कार्यरत हैं तथा बेटी मुक्ति बोकडे सामाजिक न्याय विभाग में कार्यरत है
*अपने जन्म दिवस के अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विद्यार्थी को अपने बीच पाकर कोल्हटकर दंपत्ति बहुत अधिक प्रसन्न हुए, दंपति द्वारा वरिष्ठजनों के सम्मान में चलाए जा रहे आस्था अभियान की बहुत अधिक प्रशंसा की गई*

Leave A Reply

Your email address will not be published.