विक्टोरिया में आईसीयू के एसी खराब, गर्मी में मरीज हो रहे परेशान

भर्ती होने वालों में बुजुर्गों की संख्या ज्यादा

0 57

जबलपुर। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति इन दिनों डगमगा गई है। जिला अस्पताल विक्टोरिया में मरीजों को परेशान होते देखा जा रहा है। भरी गर्मी में लोग यहां मरीजों को इलाज के भटकते देखा जा रहा है तो कहीं यहां आईसीयू जैसे संवेदनशील वार्ड में मरीज गर्मी में परेशान हो रहे हैं। यहां भर्ती मरीजों को घर से हाथ पंखा लाना पड़ रहा है क्योंकि आईसीयू वार्ड के एसी बंद हैं, और अधिकतर एसी खराब हैं जो बदलवाये नहीं गय हैं। और हैरान करने वाली बात यह है कि वार्ड में दर्जनों मरीज भर्ती हैं। यहां स्टाफ के बैठने वाले स्थान पर पंखे तो लगे हैं, लेकिन उसकी हवा सिर्फ स्टाफ ही ले रहा है।
मंगलवार को जिला अस्पताल विक्टोरिया के आईसीयू वार्ड में मरीजों को गर्मी से तड़पते देखा गया है। यहां भर्ती मरीजों में बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है। इसके बावजूद भी जिम्मेदारों ने अभी तक इसके लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाये। जब मीडिया ने इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने के लिये आधिकारिक नहीं है कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
अपनी दादी को हाथ से पंखा करते दिखा बच्चा-
सबसे दयनीय बात यह थी कि आईसीयू में भर्ती एक बुजुर्ग महिला को उनका करीब 9-10 साल का पोता हाथ पंखे से हवा करता दिखा। जो अपनी दादी के बाजू में खड़े होकर हाथ से पंखा हिला रहा था।
मरीज बोले गर्मी में हो रहे परेशान-
आईसीयू में भर्ती मरीजों ने बताया कि काफी दिनों से वे आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं, और गर्मी में परेशान हो रहे हैं। एसी खराब पड़े हैं। कई बार यहां नर्सों को इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया।
आचार संहिता में नहीं खरीद पा रहे एसी: सिविल सर्जन
जब इस संबंध में सिविल सर्जन मनीष मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि आईसीयू में लगे एसी खराब हो गये हैं। एसी एनएचएम (नेशनल हैल्थ मिशन)के द्वारा लगवाये गये थे। और ये खराब हो गये हैं। हमने इसके लिये दो लोगों को कह दिया है। एसी ठीक करने का काम चालू है। इसके अलावा हमने दूसरी जगहों से दो-दो एसी निकालकर आईसीयू में लगाने के लिये कह दिया है। आज शाम तक कल सुबह तक वहां एसी लग जायेंगे। आचार संहिता लागू होने के कारण फिलहाल एसी नहीं खरीद नहीं सकते। इसलिये पुराने एसी को ही सुधरवाकर ही काम चला रहे हैं। जैसे ही चुनाव खत्म होंगे हम दोनों आईसीयू में चार-चार खरीदकर वहां लगवाएंगे। विक्टोरिया अस्पताल में 24 घंटे एसी चलते हैं, इसलिये उनमें खराब होने की गुंजाइश दूसरी जगहों से अधिक बनी रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.