मलेरिया की रोकथाम के लिए प्रशासन सजग

मलेरिया निरोधक माह 1 जून से

0 37

जबलपुर,जिला अस्पताल विक्टोरिया में आज दोपहर मलेरिया की रोकथाम के लिए जन-जन में जागरुकता के लिए एक जनजागरण रथ को सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ आरके पहारिया सहित अन्य डॉक्टर शामिल थे। रैली में मच्छरों के लार्वा विनिष्टीकरण को लेकर नर्सिंग छात्राओं द्वारा श्लोगन भी लिखकर दफ्ती में लिखी गई थी। वहीं हितकारिणी दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग ने इंडियन साइंस कांग्रेस के संयुक्त
संपूर्ण स्वास्थ्य सबके लिये
मलेरिया निरोधक माह 1 जून से
तत्वाधान में विक्टोरिया अस्पताल जबलपुर में सामुदायिक स्तर पर जन जागरूकता एवम तंबाखू सेवन और धूम्रपान निषेधता का संदेश जन सामान्य में पहुंचने हेतु रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस अवसर पर अदिति गर्ग सीईओ आयुषमान भारत, मध्यप्रदेश की विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही। साथ ही सीएचएमओ डॉ. संजय मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा, नोडल अधिकारी, डॉ. संजय छत्तानी, हितकारिणी दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निदेशक डॉ. राजेश धीरावाणी एवं अधिष्ठाता डॉ. रोहित मिश्रा, डॉ. निहारिका बेंजामिन सहित अन्य डाक्टरों का योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.