प्रशासक 30 दिनों के अंदर कराएँ मध्य प्रदेश वुशु संघ का चुनाव

मध्य प्रदेश शासन की ओर से हाई कोर्ट में एक अंतरिम आवेदन पेश कर माँग की गई

0 21

प्रशासक 30 दिनों के अंदर कराएँ मध्य प्रदेश वुशु संघ का चुनाव

जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन की ओर से हाई कोर्ट में एक अंतरिम आवेदन पेश कर माँग की गई की वुशु एशोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के चुनाव कराने कुछ और मोहलत दी जाए। इस पर याचिकाकर्ता जबलपुर निवासी मनोज गुप्ता की ओर से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने इसका विरोध किया। आवेदन पर सुनवाई के बाद जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने प्रशासक को निर्देश दिए कि 30 दिनों के भीतर चुनाव कराएँ। गौरतलब है िक पूर्व में हाई कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए थे कि प्रशासक की नियुक्ति कर संस्था के चुनाव कराएँ। इस पर शासन ने अनुविभागीय अधिकारी गोरखपुर, जबलपुर को प्रशासक नियुक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.