एडवोकेट जेम्स एंथोनी और कैरोलिन अब्राहम जबलपुर डायोसेसन कमीशन फॉर हायर एजुकेशन के लिए चयनित

मध्य प्रदेश जागरूक क्रिश्चियन मंच के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जबलपुर डायोसीज़ के द्वारा उच्च शिक्षl

0 6

एडवोकेट जेम्स एंथोनी और कैरोलिन अब्राहम जबलपुर डायोसेसन कमीशन फॉर हायर एजुकेशन के लिए चयनित

मध्य प्रदेश जागरूक क्रिश्चियन मंच के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जबलपुर डायोसीज़ के द्वारा उच्च शिक्षl की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से परम श्रद्धेय बिशप जे जी वलन अरासु के द्वारा जबलपुर डायोसेसन कमीशन फॉर हायर एजुकेशन का गठन किया गया जिसमें जागरूक क्रिश्चियन मंच के प्रदेश संयोजक एडवोकेट जेम्स एंथोनी और वित्त प्रभारी डॉ. कैरोलिन अब्राहम को सदस्य नियुक्त किया गया है l जागरूक क्रिश्चियन मंच के लिए हर्ष का विषय है कि मंच के दो पदाधिकारियों को उच्च शिक्षl की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु चयन किया गया है l जिससे समाज और प्रदेश के नौजवानो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए नई दिशा मिलेगी l जागरूक क्रिश्चियन मंच परम श्रद्धेय बिशप जे जी वलन अरासु का हृदय से आभार व्यक्त करता है साथ ही जागरूक क्रिश्चियन मंच के दोनों पदाधिकारियों एडवोकेट जेम्स एंथोनी और कैरोलिन अब्राहम को बधाई देते हुए आप दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है l मंच के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, फ्रांसिस एंथोनी, क्लेमेंट पायस, अल्बर्ट एंथोनी, क्रिस्टोफर नरोना, आनंदराज एंथोनी, फिलिप एंथोनी, एनोस विक्टर, लॉरेंस मार्टिन, गुडविन चार्ल्स, हैंड्री एंथोनी, राकेश श्रीवास, संजय पोटर, कुलदीप सिंह, सुधीर पावेल, अरुण मार्टिन, रिंकू पीटर, ज्योति लाजरस, एडलिन अब्राहम, मृदुला मार्टिन आदि ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l

Leave A Reply

Your email address will not be published.