बम धमाके बाद फोटो वीडियो के आधार पर पुलिस ने सुबह से डोर-टू-डोर चलाया सर्विंग अभियान

कहीं 'बड़ी' घटना की वजह से 'छोटी' ओमती न हो जाए

0 17

जबलपुर,छोटी ओमती भरतीपुर क्षेत्र में 2 सामज के बीच में रविवार रात से चल रहा विवाद धमने का नाम नहीं ले रहा है। तनातनी, पथराव के बाद थाने का घेराव और फिर हुई बमबाजी से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। बमबाजी की वारदात के बाद वीडियो-फोटो के आधार पर ओमती थाना सहित 3 थानों की पुलिस ने आज सुबह से क्षेत्र में संदिग्धों की डोर-टू-डोर सचिंग की है। ओमती पुलिस 3 दर्जन से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। 3 दिन पहले हुए घटनाक्रम के बाद एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एएसपी सोनाक्षी सक्सेना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। प्राथमिक पूछताछ में बताया कि उड़िया मोहल्ले के लड़के छोटी ओमती इलाके में घूम रहे थे, यहां सोनकर मोहल्ले के कुछ लड़के खड़े थे। दोनों के बीच विवाद हुआ और इस
क्षेत्र दहल गया और पूरे की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस पहुंचने से पहले ही उपद्रव करने वाले रफूचक्कर हो गए, हालाकि कुछ को पुलिस ने खदेड़ते हुए पकड़ा भी है, जिनसे पूछताछ चल रही है। क्षेत्र में हुई सचिंग के दौरान पुलिस ने 1 बोरी सुअरमार बम जप्त किए हैं। बीते 5 दिनों से चल रहे विवाद के बाद क्षेत्रियजनों का कहना कि छोटी ओमती क्षेत्र में
किसी दिन बड़ा झगड़ा न हो जाए। ओमती-बेलबाग थाना सीमा में भरतीपुर, छोटी ओमती, उडिया मोहल्ला बेहद संवेदनशील क्षेत्र हैं। इन इलाकों में इससे पहले भी कई बड़े विवाद हुए, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा था।
स्मैक-गांजा और कच्ची शराब का कारोबार कर रहा विवाद
भरतीपुर-उड़िया मोहल्ला में चल रहे तनाव के बीच जानकारों का कहना है कि दोनों गुटों के बीच अवैध नशा के कारोबार और बिक्री की राजस्व सीमा को लेकर तनातनी है। क्षेत्र में कच्ची शराब, स्मैक और गांजा बेचने वालों की भरमार है। गांजा और कच्ची शराब की तस्करी करने वाले बड़े-बड़े तस्कर अपने फायदे के लिए स्थानीय लोगों को आपस में लड़ाने का कार्य कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.