BJP सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ 16 को विधानसभा घेरने जाएगी युवा काँग्रेस, प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर किया विरोध प्रगट
आगामी 16 दिसंबर को कांग्रेस कमेटी द्वारा किए जा रहे विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर जबलपुर पहुंचे
जबलपुर। आगामी 16 दिसंबर को कांग्रेस कमेटी द्वारा किए जा रहे विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर जबलपुर पहुंचे युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव एवं नगर अध्यक्ष विजय रजक व चमन राय ने बताया कि मप्र की भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों, प्रदेश पर बढ़ते सरकारी क़र्ज़, बढ़ते अपराधों, अपराधियों को संरक्षण देने वाले सरकारी तंत्र, भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी, किसानों, गरिबों, महिलाओं बच्चियों पर होते अत्याचारों, दलितों पर चलती सरकारी लाठियों और मप्र की मौजूदा दयनीय हालात करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ जनजागरण और जनता की आवाज के लिए 16 दिसम्बर को भोपाल में कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा घेराव किया जा रहा है जहां पर सरकार से चुनाव में किए गए वादों का हिसाब मांगा जाएगा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संगठन ने कमर कस ली है, इसी कड़ी में आज प्रदेश के अध्यक्ष द्वारा जबलपुर सिंधी धर्मशाला में शहर व ग्रामीण युवा काँग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित कर भोपाल आंदोलन की रणनीति तैयार की गई, इसके साथ ही मीटिंग के पश्चात संगठन के द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रगट किया गया।
आज के कार्यक्रम में विजय रजक, चमन राय, समर्थ अवस्थी, रिजवान अली, कौशल यादव, सिद्धांत जैन, चंदन चौधरी, स्वर्णिम समैया, शुभम रजक, विनय पटेल, सुमित गुप्ता, आशुतोष शुक्ला, मोहित सुफेले, राकेश ठाकुर, भाग्यश्री गोस्वामी, अदिति सिंह, स्वेक्षा शर्मा, राहुल बघेल, लखन श्रीवास्तव, सैम्युल, अज्जू बंशकार, दीपक चौधरी, शाहनवाज अंसारीआदि उपस्थित थे।