जबलपुर से घटती हुई विमानों की संख्या, विमानन कंपनियों के नकारात्मक रवैये तथा जबलपुर के फ्लायर्स की दिनों दिन बढ़ती असुविधाओं के विरोध में, जबलपुरवासी एकजुट हों तथा इस दयनीय व्यवस्था के विरोध में #vayusewasangharshsamiti के इस प्रयास में सम्मिलित हों।
6 जून 2024 नो फ्लाइंग डे के तौर पर मनाया जा रहा है जिसमें जबलपुर से जाने वाले तथा जबलपुर आने वाले यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे उक्त दिन फ्लाई न करें। यह प्रयास विमानन कंपनियों को जबलपुरवासियों का प्रतिकार होगा तथा चेतावनी होगी कि जबलपुर के हितों की अनदेखी न करते हुए हमारी संस्कारधानी को मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर, अहमदाबाद, पुणे, कोलकाता आदि नगरों से सुचारु रूप से जोड़ें।
जय जबलपुर।