अवकाश के दिन भी करदाताओं की सुविधा के लिए खुले रहेगें नगर निगम के सभी कैश काउंटर

31 मार्च के बाद करों पर लगेगा अधिभार

0 12

अवकाश के दिन भी करदाताओं की सुविधा के लिए खुले रहेगें नगर निगम के सभी कैश काउंटर

31 मार्च के बाद करों पर लगेगा अधिभार

अधिभार से बचने 31 मार्च के पूर्व बकाया करों की राशि जमा करने करदाताओं से निगमायुक्त ने की अपील

जबलपुर। नगर निगम द्वारा निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानसुर सभी वार्डो में राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिनके द्वारा अभी तक बकाया करों की राशि जमा नहीं की गयी है उनके विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है। जिसकी समीक्षा निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव लगातार स्वयं कर रहीं हैं। निगमायुक्त श्रीमती यादव के द्वारा राजस्व अमले को सख्त निर्देश दिये हैं कि अवकाश दिनों में भी करदाताओं की सुविधा के लिए सभी कैश काउंटर खुले रखें और जिन करदताओं के द्वारा अभी तक बकाया सम्पत्तिकर एवं जलकर की राशि जमा नहीं की गयी है, उनके विरूद्ध तेजगति से कार्रवाई करें।
कार्रवाई के संबंध में उपायुक्त श्री सनखेरे ने जानकारी दी है कि समस्त करदाता अपना सम्पत्ति कर, जलशुल्क एवं अन्य कर 31 मार्च तक जमा करें। 31 मार्च के पश्चात करों की राशि जमा करने पर अधिकभार लगेगा। उन्होंने कहा कि करदाताओं की सुविधा के लिए सभी शनिवार एवं रविवार अवकाश दिवस में भी सभी कैश काउंटर खुले रहेगें।
उपायुक्त राजस्व ने बताया कि करदाताओं को फोन व मैसेज कर शनिवार अवकाश में भी कैश काउंटर खुले होने की सूचना से अवगत कराया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक नागरिक टैक्स जमा कर सकें। उन्होंने बताया कि मैदानी अमले को निर्देश दिये गए हैं कि वे जितने भी करदाताओं को जानते हैं, उनसे सम्पर्क कर टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि बहुत से करदाता समय के आभाव के कारण कैश काउंटर्स तक नहीं पहुॅंच पाते और ऐसे में उनकी सहूलियत को ध्यान में रखकर समय-समय पर अवकाश के दिन काउंटर खोला जाता है। इसी कड़ी में आज शनिवार एवं रविवार अवकाश के दिन करदाताओं की सहूलियत के लिए कैश काउंटर खोले रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि करदाता आसानी से अपना टैक्स जमा कर सकेगें। इसलिए नगर निगम के निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सभी करदाताओं एवं सभी शासकीय विभागों तथा संस्थाओं के प्रमुखों से भी अपील की है कि आज शनिवार एवं रविवार अवकाश के दिन निगम प्रशासन द्वारा प्रदत सुविधा का लाभ उठाकर समस्त बकाया कारों की राशि का भुगतान करें एवं निगम की अप्रिय कार्यवाही से बचें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.