नगर निगम द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल हुए दिग्गज

विताओं से आनंदित होगी संस्कारधानी - महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’

0 56

 

आगरा, इटावा, ललितपुर, शाजापुर, मैनपुरी, और जबलपुर के कवि की कविताओं से आनंदित होगी संस्कारधानी – महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’

देश के दिग्गज कवि रूचि चतुर्वेदी, राम भदावर, सतीष मधुप, पंकज अंगार, दिनेश देशी घी, पंकज प्रसून और सूरज राय ‘‘सूरज’’ की कविताओं पर लगेगें ठहाके और वाह-वाह की गूंजेगी गूंज – महापौर

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 29 जून को मानस भवन में होगा

आयोजन को लेकर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने अधिकारियों के साथ की बैठक और दिये आवश्यक निर्देश

जबलपुर। नगर निगम द्वारा दिनांक 29 जून को रात्रि 08ः00 बजे से मानस भवन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य एवं विशाल आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर आयोजन से संबंधित तैयारियों को समय सीमा में पूर्ण करने अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि नगर निगम द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के दिग्गज कवि श्रीमती रूचि चतुर्वेदी आगरा, राम भदावर इटावा, सतीष मधुप मैनपुरी, पंकज अंगार ललितपुर, दिनेश देशी घी शाजापुर, पंकज प्रसून माडवा, एवं संस्कारधानी जबलपुर के सुप्रसिद्ध कवि सूरज राय ‘‘सूरज’’ मानस भवन के मंच पर अपनी कविताओं से संस्कारधानी के लोगों को आनंदित करेगें और उन्हें हसी और ठहाकों की ऑक्सीजन प्रदान करेगें।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का विशाल आयोजन के पूर्व सारी आवश्यक तैयारियॉं जैसे मानस भवन के अंदर बाहर की तैयारियों के साथ-साथ सभी सम्माननीय अतिथियों के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की व्यवस्था, स्वागत, सत्कार, प्रचार-प्रसार की व्यवस्था, संस्कारधानी के सभी गणमान्यजनों को आमंत्रित करने आदि संबंधी कार्य दो दिन के अंदर पूर्ण करें। महापौर ने इसके लिए सभी संबंधित विभागीय प्रमुखों को दायित्व सौंपे। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि यह कवि सम्मेलन कवि सम्मेलन नहीं है बल्की संस्कारधानी के गणमान्यजनों के लिए हसी खुशी और ठहाकों की भरपूर ऑक्सीजन देने वाला आयोजन है जिसे भव्यता के साथ किया जाना है। इसमें किसी प्रकार की कोई चूक न हो इसलिए समय के पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। आज की बैठक में सुप्रसिद्ध कवि सूरज राय ‘‘सूरज’’, खेल एवं संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.