मीना बाज़ार के चलते थमा ambulances का पहिया

मीना बाज़ार के चलते थमा ambulances का पहिया

0 26

कटनी जिला चिकित्सालय रोड में कल रात्रि में इतनी भीड़ थी की मीना बाजार लगने के करण लोगों की इतनी जबरदस्त भीड़ थी कि तीन एंबुलेंस ट्रैफिक में कम से कम 10 से 15 मिनट तक एम्बुलेंस बीच रास्ते में फंसी रही क्योंकि जिला चिकित्सालय रोड पर अंजुमन स्कूल परिसर में मीना बाजार लगा हुआ है उसे मीना बाजार को देखने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ थी जिसके कारण मरीज को ले जाती

 

हुई है तीन एंबुलेंस रात्रि में जाम में फंस गई जाम में फस गई करीब 15 मिनट बाद यातायात पुलिस के सिपाहियों ने बड़ी मशक्कत के बाद उक्त तीनों एंबुलेंस को भीड़ से बाहर निकाल और आगे के रास्ते के लिए रवाना किया गया हमारा मीना बाजार के संचालक मिश्रीलाल साहू एवं यातायात प्रभारी राहुल पांडे जी का ध्यान दिलाते हुए हम यह बताना चाहते हैं कि कम से कम कटनी जिले के जिला चिकित्सालय अस्पताल स्थित है जहां पर कटनी जिले के वीडियो मरीज को अपने इलाज हेतु जिला चिकित्सालय आना होता है भविष्य में ऐसी स्थिति ना निर्मित हो इसका हमेशा मीना बाजार के संचालक मिश्रीलाल साहू एवं यातायात प्रभारी राहुल पांडे जी को उनकी टीम को इस बात का हमेशा ध्यान रखना होगा की कटनी जिले के जनता को तकलीफ ना होवे

Leave A Reply

Your email address will not be published.