शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्र”

श्रीजानकीरमण महाविद्यालय में व्याख्यान माला का आयोजन संपन्न।

0 37

 

 

श्रीजानकीरमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभिजात त्रिपाठी के निर्देशन में प्रत्येक शनिवार अयोजित होने वाली व्याख्यान माला की श्रृंखला में इस शनिवार विद्यार्थियों ने “शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्र” विषय पर छात्रों के द्वारा व्याख्यान माला का आयोजन किया गया । जिसमे छात्रा आशना पटेल ने “शक्ति की वास्तविक उपासना” दिव्या ज्योति केवट ने “नवरात्रि पर्व और नारियों का सम्मान “सुहानी पटेल ने “ऋग्वेद के में निहित शक्ति की उपासना ” कंचन साहू ने “महिलाओं के प्रति बढ़ते जगना अपराधों पर दूषित मानसिकता का अभिशाप “अंजली यादव ने “सनातन संस्कृति में निहित महा शक्तियों की उपासना ” सुमित सेन ने “शक्ति का महत्व ” एवं शांतनु बघेल ने “राम की शक्ति पूजा ” पर केंद्रित एक से बढ़कर एक व्याख्यान एवं रचनाएं प्रस्तुत की। संपूर्ण व्याख्यान माला का संचालन अजय मिश्रा तथा आभार डॉ अनामिका सिंह के द्वारा ज्ञापित दिया गया। इस अवसर पर गंगाधार त्रिपाठी,मुकेश श्रीवास्तव , मनोज चौरसिया हेमंत सोधिया ,अनिकेत नामदेव,संजय पांडे,मीनाक्षी लोधी, शिखा शर्मा,मानसी गौतम,राखी बाजपेई,भूपेंद अहिरवार एवम् कार्तिक के साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.