अंधमुख बायपास पर टकराए तीन वाहन ,, मेट्रो बस(METRO BUS) सवार 6 सावारी घायल दो चालको को पहुॅचाया गया अस्पताल

0 25

जबलपुर । अंधमुख बायपास क्रॉसिंग में हुए इस हादसे में एक मेट्रो बस, एक माल वाहक और पेट्रोल टैंक के बीच त्रिकोणीय भिड़ंत देखने को मिली जिसमें बस में सवार तकरीबन 6 यात्री(PASSENGERS) घायल हुए हैं । वही माल वाहक और मेट्रो बस (METRO BUS )के ड्राइवर का इलाज मेडिकल अस्पताल(MEDICAL HOSPITAL ) में जारी है। मौके पर पहुंची भेड़ाघाट थाना पुलिस ने बताया की तीनों ही वाहनों के बीच टक्कर हुई है जिसकी मूल वजह तेज गति भी हो सकती है फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है वही चालकों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें समुचित इलाज दिया जा रहा है बायपास क्रॉसिंग में हुए इस हादसे के बाद लंबा जाम लगा लेकिन कुछ ही देर पर प्रशासन ने तीनों वाहनों को क्रेन के जरिए सड़क मार्ग से अलग किया जिसके बाद यातायात सुगम हो पाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.