अनीस साबरी ने समा बांधा
सूफी गुल बाबा द्वारा रचित कलाम पढ़े जाने पर अक़ीदतमंद भाव विभोर हो गये।
जबलपुर। हिंदुस्तान के मशहूर सूफ़ी हजरत सैय्यद गुल अशरफी गुल बाबा के उर्स शरीफ के मौक़े पर गतरात्रि मंडी मदार टेकरी स्तिथ अशरफ नगर में क़व्वाली का आयोजन किया गया। महफिल की शुरुआत तिलावते क़ुरान से की गई । जिसके बाद हिंदुस्तान के मशहूर क़व्वाल रईस अनीस साबरी ने एक से बढ़कर एक सूफियाना कलाम पेश किये। सूफी गुल बाबा द्वारा रचित कलाम पढ़े जाने पर अक़ीदतमंद भाव विभोर हो गये। क़व्वाल ने देर रात्रि तक अपने क़लामो से समा बांधा । अक़ीदतमंदो ने भी खूब दिल खोलकर नजराना पेश किया। अंत मे सालातो सलाम के साथ उर्स शरीफ का समापन हुआ। उर्स आयोजक गौसे किछोछा एकेडमी के फारुख अशरफी, अधिवक्ता मो. आलमगीर अशरफी चौधरी, शाकिर अशरफी अलाउद्दीन अशरफी, रियाज अशरफी,अरशद अशरफी, शादाब अशरफी,आलमगीर अशरफी, सरफराज अशरफी, इरशाद अशरफी,अजहर अशरफी, अशफाक अंसारी अशरफी,हाजी अमीर अशरफी, गुलाम अली अशरफी,जावेद चिश्ती,मुजाहिद अशरफी,हमीद अशरफी,तौसीफ सुलेमानी (मोंटी), सिबतेन अशरफी,इमरान अशरफी,जीशान पठान, शोएब चिश्ती,आफताब अशरफी, आदि
ने उर्स मे शिरकत किये तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया।