बाजार जैन मंदिर श्री नेमिनाथ जिनालय में वार्षिक जल यात्रा हुई

सभी भक्तजनों माता बहनों की उपस्थिति में भगवान का अभिषेक शांति धारा पूजन एवं लड्डू चढ़ाए गए

0 10

 

पनागर…… नगर के प्राचीन श्री 1008 नेमिनाथ भगवान जिनालय में दशलक्षण परवराज के समापन के बाद आज सुबह जल यात्रा जुलूस निकाला गया तत्पश्चात मंदिर की में सभी भक्तजनों माता बहनों की उपस्थिति में भगवान का अभिषेक शांति धारा पूजन एवं लड्डू चढ़ाए गए श्री जैन प्रबंध करनीसभा की अध्यक्ष राजेश जैन जीने जीने समस्त मांगलिक कार्यक्रम विधि विधान के साथ संपन्न कराए भगवान को फुलमाल चढ़ाते हुए आरती की गई मंत्री अभिनंदन चौधरी के साथ अन्य पदाधिकारी संतोष चौधरी कल्लू भैया आनंद लसगरी पवन लसगरी संजय जैन मानव राहुल बड़कुल प्रतीक जैन इलू मासाब जी के अलावा समाज की वरिष्ठ राजेंद्र चौधरी रतन चंद जैन पदम मोदी शरद लसगरि श्री जैन महिला परिषद की प्रीति जैन अध्यक्ष स्वाति जैन रानी चौधरी समीक्षा चौधरी शालिनी लसगरी के अलावा युवा मंडल से सुशीमां मोदी के साथ सैकड़ो धर्म प्रेमी जन उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.