गुप्तेश्वर महादेव का अर्धनारीश्वर स्वरूप श्रृंगार
जबलपुर - गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास महोत्सव के चौथे सोमवार को गुप्तेश्वर पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी मुकुंद दास जी महाराज के सानिध्य में
गुप्तेश्वर महादेव का अर्धनारीश्वर स्वरूप श्रृंगार
जबलपुर – गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास महोत्सव के चौथे सोमवार को गुप्तेश्वर पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी मुकुंद दास जी महाराज के सानिध्य में
श्री रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के उपलिंग स्वयंभू सिद्धपीठ भगवान श्री गुप्तेश्वर महादेव जी का आज का संध्या आरती में अर्धनारीश्वर स्वरूप श्रृंगार किया गया।
भगवान महादेव शंभो औघड़ दानी है, शांत चित्त होकर ईश्वरीय आराधना का प्रतिनिधित्व करते हैं।
भगवती पराम्बा पार्वती शक्ति है। शिव शक्ति का समावेश ही साधकों को साधना के फलस्वरूप आशीर्वाद मे मिलता है।
रंग बिरंगे पुष्पों ,बिल्वपत्रों , दुर्वा गेंदा गुलाब से अर्धनारीश्वर स्वरूप में श्रृंगारित किया गया, श्रृद्धालुओं ने दिन स्वयं बिल्व पत्र जल अर्पित कर पूजन अर्चन किया।
भक्तों के व्दारा भजन संध्या में सुमधुर शिव भजन कीर्तन करते हुए शिवाराधना की ।