अर्हम टीम के द्वारा समर कैंप में विभिन्न माध्यम से दी योग की शिक्षा
अर्हम टीम के द्वारा समर कैंप में विभिन्न माध्यम से दी योग की शिक्षा
पनागर। परम पूज्य आचार्य गुरुवर 108 विद्यासागर महाराज जी (VIDHYASAGAR MAHARAJ JI ) के शिष्य पूज्य मुनिवर 108 श्री प्रणमय सागर महाराज जी के आशीर्वाद से अर्हम टीम पनागर (PANAGAR) के तत्वाधान में श्री जैन 1008 नेमिनाथ जिनालय बाजार मंदिर स्थित धर्मशाला में आज समर कैंप में भाग ले रहे सभी लोगों को पोस्टर एवं प्रोजेक्ट के माध्यम से योग के महत्व को बताया और प्रतियोगियों से बनवाए गए वही बच्चों को गेम एवं प्रश्नावली प्रश्नावली के माध्यम से सिखाते हुए पुरस्कृत भी किया गया इस अवसर पर मंदिर की में जैन स्टोरी भी दिखाई गई इसमें पुरुष महिला एवं बच्चे विशेष रूप से भाग ले रहे हैं सभी को अर्हम योग करते हुए इसके लाभ के सभी को बताया
और अर्हम टीम पनागर की श्रीमती शालिनी लसगरी अनमोल जैन डयोढया.नम्रता जैन गरिमा जैन सिद्धि चौधरी प्रीति मोदी श्वेता लसगरी सहित समस्त सदस्यों ने अपना सराहनीय सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया