बालक मंदिर स्कूल वार्ष‍िक विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थ‍ियों की सहभागिता

0 6

जबलपुर, 13 नवम्बर। मध्यप्रदेश विद्युत महिला मण्डल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल का वार्ष‍िक विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्य अति‍थि‍ एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन व केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि विद्यालय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन विद्यार्थ‍ियों में वैज्ञानिकता व तार्क‍िकता की सुदृढ़ बुनियाद स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में बालक मंदिर स्कूल के छठी से बारहवीं कक्षा तक के 300 विद्यार्थ‍ियों द्वारा लगभग 70 मॉडल प्रस्तुत किए गए। विज्ञान प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह‍ की अध्यक्षता मध्यप्रदेश विद्युत महिला मण्डल की अध्यक्ष व शाला प्रबंध समिति की अध्यक्ष डा. अंजना तिवारी ने की। इस अवसर पर शाला प्रबंधक प्रतिभा पटेल, कोषाध्यक्ष सुजाता सिंह, प्राचार्य शश‍िकिरण श्रीवास्तव व विद्यालय की अन्य श‍िक्ष‍िकाएं व महिला मण्डल की सदस्य उपस्थि‍त थीं।

विज्ञान प्रदर्शनी वैज्ञानिक अवधारणाओं की समझ को प्रदर्शित करने का सर्वोत्तम अवसर-मध्यप्रदेश विद्युत महिला मण्डल की अध्यक्ष व शाला प्रबंध समिति की अध्यक्ष डा. अंजना तिवारी ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थ‍ियों में रचनात्मकता को बढ़ावा देना है जिससे क‍ि उनमें आत्मविश्वास का संचार हो सके। डा. तिवारी ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थ‍ियों के लिए व्यावहारिक अनुप्रयोगों और रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से वैज्ञानिक अवधारणाओं की अपनी समझ को प्रदर्शित करने का सर्वोत्तम अवसर है। उन्होंने घोषणा की कि विज्ञान प्रदर्शनी में विजेताओं के साथ सभी प्रतिभागि‍यों को पुरस्कृत किया जाएगा।
मॉडलों से प्रस्तुत हुआ शोध, निष्कर्ष व समस्याओं का अभ‍िनव समाधान-डा. अंजना तिवारी ने जानकारी दी कि विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के तीन सौ विद्यार्थ‍ियों ने 45 चलित व 35 स्थ‍िर मॉडलों का प्रस्तुतिकरण किया। प्रदर्शनी में प्रस्तुत नॉन बायोडिग्रेडेबल वेस्ट द्वारा बिजली उत्पादन, चंद्रयान-3, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, एंटी स्लीप डिवाइस फॉर ड्राइवर्स, इंटीग्रेटेड फार्मिंग, स्मार्ट सिटी त्रिकोणमिति पार्क, रदरफोर्ड मॉडल, केनन, सायबर क्राइम अलर्ट विषय पर केन्द्रि‍त मॉडलों से विद्यार्थ‍ियों ने शोध, निष्कर्ष और वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए अभिनव समाधान भी दर्शाया।
सायबर सेफ्टी पर प्रस्तुत हुआ नुक्कड़ नाटक-विज्ञान प्रदर्शनी का एक प्रमुख आकर्षण सायबर सेफ्टी पर आधारित नुक्कड़ नाटक रहा। उच्चतर माध्यमिक वर्ग के विद्यार्थि‍यों ने सायबर क्राइम और इससे बचाव के व्यावहारिक तरीकों की आकर्षक प्रस्तुति‍ दी। विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन में बालक मंदिर स्कूल की श‍िक्ष‍िकाओं सरोज श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव, बिंदु पिल्लई व विज्ञान प्रभारी शिक्षिक शिल्पी सोनी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मेघा देशपांडे ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.