बसंत पंचमी पर्व वैसे तो आम तौर पर सनातनी प्रत्येक वर्ष मनाते हैं

इसी कड़ी में बंगाली समाज ने भी आज बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया माता सरस्वती की आराधना में समाज के लोग पूरी तरह से लीन रहे

0 15

जबलपुर अग्निबाण विशेष संवाददाता. बसंत पंचमी पर्व वैसे तो आम तौर पर सनातनी प्रत्येक वर्ष मनाते हैं इसी कड़ी में बंगाली समाज ने भी आज बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया माता सरस्वती की आराधना में समाज के लोग पूरी तरह से लीन रहे. सिद्धि वाला बस लाइब्रेरी एसोसिएशन सिटी बंगाली क्लब डीबी क्लब अधारताल सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति कालीबाड़ी खमरिया तथा टैगोर कॉलोनी प्रेम नगर कालीबाड़ी रामकृष्ण आश्रम सहित 21 स्थान पर मां सरस्वती की आराधना की गई इस अवसर पर समाज के बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद फल प्रसाद का वितरण हुआ. फल प्रसाद वितरण के बाद भोग व खीर का वितरण किया गया. आज के दिन बंगाली समुदाय के अनेक घरों में पृथक रूप से माता सरस्वती का पूजन किया जाता है और पढ़ने लिखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है. हजारों घरों में माता की आराधना पर पूजन अर्चन किया जाता है और प्रसाद का वितरण भी होता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.