भारतीय किसान संघ ने नहर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रखी मांग।

नहरों की मरम्मत कर 10 जून से छोड़ा जाए पानी

0 42

जबलपुर। भारतीय किसान संघ जिला जबलपुर की बैठक रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना के दाईं तट नहर विभाग के अधिकारियों के साथ बरगी हिल्स जबलपुर में बुधवार को संपन्न हुई। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष मोहन तिवारी ने बताया कि नहर विभाग के अधिकारियों को किसानों की नहर संबंधी समस्याओं से अवगत कराया और एक मांग पत्र भी सौंपा। मांग पत्र में किसानों ने मांग रखी की जो नहरें टेल प्वाइंट पर अधूरी है जिसके कारण जलभराव की वजह से धान की फसल कटाई और रवि की फसल में बुआई में समस्या आती है, इस समस्या से समाधान के लिए किसानों ने नहर को किसी जल स्त्रोत में ले जाकर जोड़ने की बात कही। साथ ही किसानों ने कहा कि जिन गांवों में नहर का पानी खेतों तक नहीं पहुंचता है, उन गांवों में आगामी रवि और खरीफ की फसलों में नहर का पानी पहुंचाया जाये। वर्षा प्रारंभ होने के पूर्व ही नहरों की मरम्मत व निर्माण के कार्य पूर्ण किए जाएं। किसानों ने खेतों में आने जाने के लिए नहरों पर मुरमीकरण व मरम्मत का कार्य अविलंब करने की बात कही। श्री तिवारी ने मांग रखी कि खरीफ की फसल में धान के रोपा के लिए १० जून से नहर चालू की जाएं और पर्याप्त पानी छोड़ा जाए। किसान संघ के द्वारा सौंपे मांगपत्र की समस्याओं को नहर विभाग के अधिकारियों ने गम्भीरता से सुना। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इन सभी विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए शीघ्र कार्य कराए जाएंगे।

इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल, भारतीय एग्रो इकोनॉमिक रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, प्रांत महामंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रांत कोषाध्यक्ष विजय गोंटिया, जिलाध्यक्ष मोहन तिवारी, जिला सहमंत्री धनंजय पटेल, पाटन तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण सोनी, रीतेश पटेल, पुखराज सिंह चंदेल, गजेंद्र सिंह, राजेश पटेल सहित सभी तहसीलों के किसान प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.