भारतीय किसान संघ ने मुख्य अभियंता के साथ बैठक कर रखी मांग।
धान रोपाई के लिये किसानों को 10 घंटे बिजली दी जाये
मुख्य अभियंता के एल वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को दिये निर्देश
विद्युत विभाग के सहयोग से किसान संघ ने पूरे प्रांत में दो हजार से अधिक खराब ट्रांसफार्मर बदलवाए
जबलपुर 10 जुलाई- भारतीय किसान संघ ने बुधवार को पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर संभाग के मुख्य अभियंता के एल वर्मा एवं विद्युत नियामक आयोग के सदस्य प्रहलाद सिंह पटैल कीे उपस्थिति में विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्य अभियंता कार्यालय में बैठक की। किसान संघ के जिला उर्जा आयाम प्रमुख व जिला उपाध्यक्ष दामोदर पटैल ने धान के रोपाई के दौरान किसानों को 10 घंटे बिजली की आवष्यकता से अधिकारियों को अवगत कराया। श्री पटैल ने बताया कि किसानों की धान रोपाई का समय चल रहा है। इसलिये दिन के समय में एक माह तक दस घंटे बिजली दी जाये। पाटन तहसील के अध्यक्ष मुकुल पचौरी ने खराब ट्रांसफर शीघ्र बदलने की मांग रखी। पनागर तहसील अध्यक्ष जितेद्र पटैल ने क्षतिग्रस्त विद्युत खंबों व लाइनों के मरम्मत करने की मांग रखी। जिला मंत्री रामदास पटैल ने ओवरलोड ट्रांसफार्मर को सूचीबद्व कर उनकी क्षमता वृद्वि की मांग रखी।
किसान संघ के प्रांत महामंत्री व विद्युत नियामक आयोग के सदस्य प्रहलाद सिंह पटैल ने विभाग का आभार जताते हुये कहा कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहयोग व भारतीय किसान संघ के प्रयास से संपूर्ण प्रांत में दो हजार से अधिक ट्रांससफार्मर बदलने का कार्य हो चुका है। जिससे हजारों किसान लाभान्वित हुये हैं। मुख्य अभियंता के एल वर्मा ने कहा कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी किसानों की विद्युत मांग को हरसंभव पूरा करने का प्रयास करेगी। जिससे किसानों को धान रोपाई में कोई परेशानी न हो। श्री वर्मा ने संभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों की विद्युत आवष्यकता का आंकलन कर उन्हें निर्बाध रूप से बिजली मुहैया कराने का उचित प्रबंधन करें।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेंद्र सिंह पटैल, प्रांत महामंत्री प्रहलाद सिंह पटैल, जिलाध्यक्ष मोहन तिवारी, उपाध्यक्ष दामोदर पटैल, सुनील पटैल, मुकुल पचौरी, जितेंद्र पटैल, रामदास पटैल, बीरेंद्र साहू विभागीय अधिकारियों में अधीक्षण अभियंता नीरज कुचिया, जबलपुर ग्रामीण कार्यपालन अभियंता विवेक जसीले, पाटन कार्यपालन अभियंता नवनीत राठौर, सिहोरा मंझौली कार्यपालन अभियंता अमित विष्वकर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।