पीएम, सीएम व डीएम को तहसील मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंप भारतीय किसान संघ ने रखी मांग
बलराम जयंती को किसान दिवस घोषित करे सरकार
किसान मंच की प्रति तीन माह में बैठक करें मुख्यमंत्री
जबलपुर भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी को सम्पूर्ण देश में कृषि देवता भगवान बलराम की जयंती मनाई जाती है। इस दिन को भारतीय किसान संघ किसान दिवस व ज्ञापन दिवस के रूप में मनाता है। श्री पटेल ने आगे कहा कि आज समूचे देश के तहसील केंद्रों पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम किसानों द्वारा अपनी समस्याओं और मांगों के ज्ञापन सौंपे गए हैं। इसी कड़ी में जबलपुर की सभी तहसील मुख्यालयों में भी भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई ने ज्ञापन सौंपे हैं।
मांगों के बारे में जानकारी देते हुए श्री पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में सोयाबीन की 6000, गेहूं 2700, धान 3100 व मक्का 2500 रूपए प्रति क्विंटल पर खरीदी की मांग के साथ लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य, किसान क्रेडिट की लिमिट बिना ब्याज के पांच लाख करने, अलग कृषि बजट, बलराम जयंती को किसान दिवस घोषित करने, किसान हितैषी आयात निर्यात नीति, मनरेगा को खेती से जोड़ने, नई जल नीति, गौवंश आधारित जैविक खेती को प्रोत्साहन सहित अन्य मांगे शामिल हैं। श्री पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में प्रति तीन माह में भोपाल में किसान मंच की बैठक आयोजित करने, मंडी, राजस्व, सिंचाई, बैंकिंग, एमएसपी पर मंडी में खरीदी सुनिश्चित करने, बिजली, खाद, बीज आदि की समस्याओं को शामिल कर ज्ञापन सौंपे गए। इसी प्रकार कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में स्थानीय समस्याओ को शामिल किया गया।
जबलपुर की सभी तहसीलों में भरी बरसात में सौंपे गए ज्ञापन में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों में प्रहलाद सिंह पटेल, ओमनारायण पचौरी, रामदास पटेल, धनंजय पटेल, सुनील पटेल, मोहन तिवारी, वीरेंद्र साहू, जितेंद्र पटेल, रामकृष्ण सोनी, मुकुल पचौरी, धरम पटेल, रीतेश पटेल, सुरेश पटेल, वीरेंद्र पटेल, राजकुमार पटेल, अवि जैन, मनोज मिश्रा, मनीष पटेल, सचिन जैन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।