* आचरण का अभिनंदन है भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा सांसद आशीष दुबे का अभिनंदन, लड्डुओं से तौलकर वितरण किया गया

भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में लड्डुओं से तौलकर अभिनंदन किया

0 7

* आचरण का अभिनंदन है भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा सांसद आशीष दुबे का अभिनंदन, लड्डुओं से तौलकर वितरण किया गया

भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा आज भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में लड्डुओं से तौलकर अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राज्य सहकारी बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष एवम पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा सांसद आशीष दुबे का अभिनंदन उनका नहीं उनके आचरण का अभिनंदन है और सबकी ओर से आश्वस्त हूं कि यह आचरण हमेशा ऐसे ही बना रहेगा । सदस्यता महाभियान के प्रदेश प्रभारी भोपाल से पधारे उमाकांत दीक्षित ने कहा प्रकोष्ठ के कार्यकर्त्ता सहकारी संस्थाओं में जाकर अधिक से अधिक सदस्यता करें पैक्स समितियों के साथ नवाचार समितियों की भी सदस्यता दिलाएं । । कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने । इस अवसर पर बरगी विधायक नीरज सिंह, एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोंटिया , प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, आनंद बर्नाड, सुरेश देशपांडे, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष राजकुमार मेहता, जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष चौधरी नारायण सिंह की उल्लेखनीय उपस्थिति रही । प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अशोक सिंघई,संभागीय मीडिया प्रभारी अखिलेश दीक्षित ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिला संयोजक हरिओम शर्मा, ग्रामीण जिला संयोजक शरद जैन,सहसंयोजक दुर्गेश शाह,राजेंद्र चौधरी,धनीराम चौबे,रामजी यादव,राजेश जैन प्रिंसी, पुरषोत्तम गुप्ता,पीके बैनर्जी, एड.जयकिशन गुप्ता,सुधीर गुप्ता,रामप्रपन्न तिवारी, जागेश्वर तिवारी,राज्य पावरलूम बुनकर सहकारी संघ संचालक रमेश साहू,मिंचू जैन,लोकसिंह,मनीराम पटेल,सहित सहकारिता प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.