भाजपा जबलपुर ने मनाया आनंद उत्सव:नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर जश्न, पटाखे फोड़े, ढोल नगाड़े बजे
भारी संख्या में जुटे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल की थाप पर जमकर डांस भी किया।
जबलपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी जबलपुर ने संभागीय कार्यालय रानीताल में महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू के नेतृत्व में भाजपा की लगातार विजय पर आनंद उत्सव मनाया। भारी संख्या में जुटे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल की थाप पर जमकर डांस भी किया।
आज के कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू,विधायक अशोक रोहाणी,विनोद गोटिया,अखिलेश जैन,पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले, सदानंद गोडबोले,राममूर्ति मिश्रा,रिंकू विज, कमलेश अग्रवाल,अश्विनी परांजपे,रूपा राव,शरद अग्रवाल,विनय अमलाथे,विवेक अग्रवाल,राज कुमार पटेल,रंजीत पटेल,अरविंद पाठक, राजेश दिवेदी,प्रशांत केशरवानी,संदीप शुक्ला,मनीष जैन,योगेश विलोया,अकील अहमद,राधवेंद्र यादव,अविनाश चमकेल,चित्रकान्त शर्मा,अमित जैन,तनुश्री सिंह,सुधांशु गुप्ता,संतोष लालवानी,नीरज वर्मा,जयराम तिवारी,डॉ.शुभम अवस्थी,रिंकु जैन,मुइम खान आदि कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की।