न्यूड वीडियो से ब्लैकमेलिंग:हरियाणा में डटी पुलिस टीम.

हरियाणा से खेला जा रहा ये गंदा खेल

0 13

 

 

 

 

 

जबलपुर। मदन महल थानांतर्गत  शासकीय मानकुंवर बाई कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं  को न्यूड वीडियो भेजकर ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल हरियाणा से बैठकर खेला जा रहा था। एक  छात्रा का मोबाइल हैक कर अन्य छात्राओं के नम्बर निकाले गए थे। पुलिस के पहुंचने से पहले दो आरोपी भाग निकले। अब तक दो आरोपियों की  डिटेल हाथ लगी है। उल्लेखनीय है कि छात्राओं  ने खुलासा किया था कि उनके मोबाइल पर किसी व्यक्ति द्वारा न्यूड-पोर्न वीडियो भेजी जा रही है और फिर रुपए की लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है। छात्राओं की शिकायत पर जबलपुर पुलिस ने साइबर टीम के साथ जब जांच शुरु की तो पता चला कि छात्राओं के मोबाइल पर जो वीडियो भेजे जा रहे थे, उसे हरियाणा से संचालित किया जा रहा था, पुलिस ने जांच में ये भी पाया है कि आरोपी ने कई छात्राओं का व्हाट्सएप हैक करते उनकी साथी छात्राओं के मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिए थे। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम हरियाणा भेजी हैं।

-एसआईटी कर रही छापेमारी

इस मामले में एबीवीपी और एनएसयूआई ने छात्राओं को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी की  गिरफ्तारी करने की मांग की थी। जिसके बाद एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने एसआईटी गठित की। जिसमें सीएसपी कोतवाली रितेश शिव सहित महिला इंस्पेक्टर और साइबर की टीम को शामिल किया गया। टीम आरोपी की तलाश में दिल्ली, गुड़गांव और उत्तरप्रदेश में छापे मार रही है। इस बीच साइबर टीम को पता चला कि छात्राओं के मोबाइल पर जो न्यूड वीडियो भेजे गए थे वह हरियाणा से ऑपरेट हो रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस की तीन टीमें हरियाणा पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। वर्तमान में पुलिस की तीन टीम हरियाणा में ही रुकी हैं।

-आरोपी के गाँव तक पहुँची पुलिस

एएसपी समर वर्मा का कहना है कि अभी तक कि जांच में खुलासा हुआ है कि जिन नंबर से मैसेज, कॉल किए गए थे वह हरियाणा के एक गांव से आ रहे थे। पुलिस की टीम उस गांव तक भी पहुंच गई और पांच दिन गुजारे भी, पर पुलिस की जानकारी मिलते ही आरोपी वहां से फरार हो गए। एएसपी के मुताबिक आरोपी ने एक छात्रा का व्हाट्सएप हैक करने के बाद उससे ओटीपी मांगा और फिर अन्य साथियों के नंबर निकाल लिए और फिर एक साथ  कालेज की कई छात्राओं के मोबाइल पर न्यूड वीडियो भेजकर रुपए के लिए ब्लैकमेल किया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इन आरोपियों ने ना सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र में भी अपने ब्लेकमेल के तार फैला रखे हैं। पुलिस ने दो आरोपियों की नामजद पहचान कर ली है।

-कैसे डराया गया था स्टूडेंट्स को

छात्राओं ने बताया कि  फ्रॉड ने कॉल कर कहा था कि तुम्हारे नंबर से दूसरी छात्राओं को न्यूड वीडियो भेजे  हैं।  कॉल करने वाले ने खुद को गोरखपुर थाने में पदस्थ एसआई विक्रम गोस्वामी बताया था। उसने कहा था कि तुम्हारे खिलाफ थाने में शिकायत आई है। तुम्हारे नंबर से किसी को न्यूड वीडियो और फोटो भेजे गए हैं। अब जल्द तुम्हारे घर पर पुलिस आ रही है। जल्द पैसे ट्रांसफर कर दो। छात्रा ने इसकी शिकायत कॉलेज मैनेजमेंट से की। कॉलेज में पढ़ने वाली एक और छात्रा का कहना है कि  वॉट्सऐप पर गंदे वीडियो और फोटो आने के बाद फोन आया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.