विश्व रक्तदान दिवस पर हुआ रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
मुक्ति रक्तदान सेवा, सर्व ब्राह्मण समाज, अखिल भारतीय एकीकृत परिषद के सहयोग से 16 जून रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन शासकीय सिविल अस्पताल रांझी की आयोजित हुआ।
संयुक्त स्वास्थ्य संचालक डॉ संजय मिश्रा, डॉ अश्वनी कुमार त्रिवेदी, डॉ संजय छतानी डॉ आशुतोष भल्ला एवं टीम विक्टोरिया का सहयोग रहा।
थैलेसीमिया जन जागरण अभियान के तहत डॉ विवेक जैन ने थैलेसीमिया के बारे में जानकारी दी एवं उपस्थित लोगों ने थैलेसीमिया मुक्त भारत मुक्त मध्य प्रदेश बनाने में शपथ ली।
मुक्ति रक्तदान सेवा के माध्यम से 98th रक्तदान शिविर था, जो थैलेसीमिया एवं सिकल सेल बच्चों के प्रति रक्तदान को लेकर संकल्पित है।
मुक्ति रक्तदान सेवा के अध्यक्ष नीलू जैन, कविता श्रीवास्तव, डॉ सचिन बुधौलिया, श्वेता पांडे, रूपाली खरे, प्रीति मिश्रा राजेंद्र खरे, डॉशबनम साकेत उपस्थित थे
आयोजन में सर्व ब्राह्मण महासभा,प्रदेश अध्यक्ष जगदीश दुबे जी,अनुपम पांडे, मिथिलेश पांडे संजय दुबे, अखिल भारतीय एकीकृत महिला परिषद से यामिनी शुक्ला, ममता प्यासी अर्चना तिवारी का विशेष सहयोग रहा