जेल में खूनी संघर्ष, एक कैदी का कान काटा

जेल की सुरक्षा पर बड़ा सवाल,दो गुटों में गैंगवार, अफसर मामले की जांच में जुटे

0 50

 

जबलपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल (CENTRAL JAIL) में कैदियों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष ने जेल की सुरक्षा (SECURITY) पर एक बार फिर से सवालिया निशान लगा दिया। घटना में एक कैदी का धारदार हथियार से कान काट लिया गया है,जिसे इलाज के लिये हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वहीं जेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के वक़्त जेल में अफरा-तफरी का माहौल था। जेल प्रशासन के अधिकारियों ने स्थिति को क़ाबू में किया।

दो गैंग आमने-सामने-
जानकारी के मुताबिक, बदमाश सारंग ने गैंगस्टर छोटू चौबे के ऊपर हमला कर दिया। हमले में छोटू के कान पर गंभीर चोटें आई हैं। धारधार हथियार से हुए हमले से कैदियों में दहशत का माहौल है। वहीं दूसरी तरफ सवाल उठ रहे हैं कि जेल में हथियार पहुंचा कैसे? जेल में इतनी सुरक्षा और जांच होने के बावजूद धारधार हथियार जेल कैसे आया इस सवालिया निशान उठ रहे हैं। जबकि, जेल के अंदर कोई भी सामान ले जाने के परमिशन नहीं होती। बताया जा रहा है कि इस घटना को पौने दस बजे अंजाम दिया गया। सारंग ने छोटू चौबे पर धारधार पट्टी से हमला कर दिया। जिससे छोटू के कान से खून निकलने लगा। छोटू को प्राथमिक उपचार देकर पेशी में भेज दिया गया। दोनों कैदियों को अब अलग-अलग जेल में रखा जाना है। कहा जा रहा है क सारंग को छोटू ने फर्जी मामले में फंसाया था, जिसका उसने बदला लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.